सुनील जाखड़ और उनका परिवार आतंकवाद के दौरान पंजाब छोड़ राजस्थान भाग गया था : पंकज कृपाल

by
गढ़शंकर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज कृपाल एडवोकेट ने आज पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि सुनील जाखड़ ने पहले हिंदुओं और सिखों में अंतर करने की कोशिश की और अब दलित समुदाय जो कि हिंदू धर्म का अभिन्न अंग है, को पाँव की जूती  बता रहा है| उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ खुद को हिंदुओं का प्रतिनिधि बताकर पहले विपक्ष के नेता और फिर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने।उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ बताएं कि उन्होंने आज तक हिंदुओं के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ पंजाब के हिंदुओं के ठेकेदार नहीं हैं| उन्होंने कहा कि पंजाब में जाट समुदाय को सिखों में और पंजाब के बाहर के राज्यों में जाट समुदाय को हिंदुओं में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ और उनका परिवार आतंकवाद के दौर में पंजाब छोड़कर राजस्थान भाग गया था और खुद को हिंदू कहने लगा था। उन्होंने कहा कि पंजाब और पंजाबियत को बचाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 35 हजार निर्दोष लोग शहीद हुए। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ ने विपक्ष के नेता और फिर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष होने के नाते आतंकवाद के दौरान शहीद हुए 35,000 निर्दोष लोगों के परिवारों के लिए ‘हा’ का नारा भी नहीं लगाया था। उन्होंने सुनील जाखड़ से यह बताने के लिए कहा कि आतंकवाद के दौर में उनकी और उनके परिवार की पंजाब को क्या देन है। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ के खिलाफ पहले हिंदुओं और सिखों के बीच नफरत पैदा करने और अब दलितों को पाँव की जूती बताने पर पर्चा दर्ज किया जाना चाहिए और कांग्रेस आलाकमान को तुरंत सुनील जाखड़ को कांग्रेस से निष्कासित कर देना चाहिए।
 सुनील जाखड़ द्वारा दलितों को पाँव की जूती कहना बेहद निंदनीय – प्रणव कृपाल
                                         सुनील जाखड़ के खिलाफ फौरन परचा दरज किया जाए – प्रणव कृपाल
                                            पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के खिलाफ बोलते हुए यूथ कांग्रेस नेता प्रणव कृपाल ने कहा कि सुनील जाखड़ द्वारा दलितों को पाँव की जूती कहना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ शायद जानते नहीं कि दलित समुदाय हिंदू धर्म का अभिन्न अंग है| उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ हिंदू धर्म के ठेकेदार नहीं, बल्कि हिंदू धर्म के नाम पर कलंक हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में हिंदुओं और सिखों का सदैव घनिष्ठ संबंध रहा है|  उन्होंने कहा कि इससे पहले सुनील जाखड़ ने अंबिका सोनी पर टिप्पणियां कर हिंदुओं और सिखों में फर्क पैदा करने की कोशिश की।  उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ को याद रखना चाहिए कि सिख समुदाय ने हिंदुओं के लिए कई बलिदान दिए हैं और अंबिका सोनी इतिहास की पहली हिंदू होंगी जिन्होंने सिख मुख्यमंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को सुनील जाखड़ के खिलाफ हिंदुओं और सिखों के बीच नफरत पैदा करने और दलित समुदाय को पाँव की जूती बताने के लिए तुरंत पर्चा दर्ज करना चाहिए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बेदोली क़ृषि सहकारी सभा (ऊना) में करीब पांच करोड़ का गवन : सोसाइटी सचिव के खिलाफ मामला दर्ज़

एएम नाथ। ऊना :  हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गाँव बेदोली में कृषि सहकारी सभा में 5 करोड रुपए के गबन का मामला सामने आया है। यह मामला उस समय पकड़ में आया...
article-image
पंजाब , समाचार

अड्डा झुगियां में गोदाम में आग लगने से लाखों का समान जल कर राख : बिल्डिंग की दीवारों और छत में भी तरेड़ें आने से बिल्डिंग को को भारी नुक्सान

साथ वाली बीजों व कीटनाशक दवाईओं की दुकान में ओवरहीट होने के कारण कीटनाशक दवाईआं खराब गढ़शंकर :  गढ़शंकर नंगल रोड़ पर स्थित अड्डा झुंगियां में कल  रात करीब 9  वजे माता शीतला हाउसहोल्ड...
article-image
पंजाब

हल्लूवाल व मनोलिया की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

संत बाबा हरी सिंह सपोर्टिंग क्लब द्वारा फुटबाल टूर्नामेंट का सातवां दिन। माहिलपुर – संत बाबा हरी सिंह सपोर्टिंग क्लब द्वारा के चैयरमेन संत बाबा साधू सिंह व प्रधान हरमनजोत सिंह ख़ाबडा की अगुवाई...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

जमीन की रजिस्ट्री के लिए अब केवल एक बार जाना होगा कार्यालय – नई जमाबंदी का प्रारूप सरल हिंदी में तैयार : मुख्यमंत्री सुख्खू

एएम नाथ । शिमला :  अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए केवल एक बार कार्यालय जाना होगा। वे किसी भी समय और कहीं से भी जमीन पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिससे...
Translate »
error: Content is protected !!