सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बागी विधायक : व्हिप का उल्लंघन पर पर स्पीकर ने इन्हें कर दिया था डिस्क्वालिफाई

by

एएम नाथ। शिमला :  राजेंद्र राणा समेत 6 क्रॉस वोटर्स को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया। इसके बाद हिमाचल में उठक पटक का दौर खूब चला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा देवी सिंह नाराज दिखीं तो बेटे विक्रमादित्य ने भी दिल्ली का रुख किया।

राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस में घमासान मचा था। 6 कांग्रेसियों ने भाजपा के पक्ष में वोट डाले। इसके बाद कांग्रेस भाजपा के हाथ हार गई। इसके बाद हिमाचल विधानसभाध्यक्ष ने 6 बागियों की सदस्यता भी रद्द कर दी ताकि कांग्रेस सरकार पर मंडराते खतरे के बादल छट जाएं। कोर्ट जाने के बाद बागियों में से एक राजेन्द्र राणा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात कही है।

राजेंद्र राणा ने कसा तंज :    राणा सुक्खू सरकार के खिलाफ खुलकर लगातार बोलते आए हैं। तब भी जब पार्टी में थे और अब भी जब बाहर आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है- “देखो इन पर कैसा सुरूर है छाया कि कुछ तालाब भी खुद को समंदर समझ बैठे हैं… अब वक्त कराएगा इन्हें हदों का एहसास जब देवभूमि का बच्चा-बच्चा बोल उठेगा कि बगावत केवल ईमानदार और स्वाभिमानी लोग ही करते हैं। चापलूस तो तलवे चाटकर शर्मसार करते हैं।”

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बागी विधायक :    कांग्रेस के बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। जल्द ही इस पर सर्वोच्च अदालत जल्द ही सुनवाई कर सकता है। स्पीकर की ओर से 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। व्हिप का उल्लंघन पर पर स्पीकर ने इन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया था। इन विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार शामिल हैं। ये सभी विधायक फिलहाल पंचकूला के एक होटल में ठहरे हुए बताए जा रहे हैं।

क्या कहा था स्पीकर ने :   स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा था- हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया, “दलबदल विरोधी कानून के तहत 6 विधायकों के खिलाफ मुझे याचिका मिली थी…6 विधायक जिन्होंने चुनाव कांग्रेस से लड़ा और दलबदल विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ याचिका मिली…मैंने अपने 30 पेज के आदेश में काफी विस्तार से इसकी जानकारी दी है…मैंने उन 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है, अब वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य नहीं है।”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

7 जिलों में हीट-वेव का अलर्ट : 29 मई से बारिश की संभावना, ऊना में पारा 43 डिग्री

एएम नाथ । शिमला : प्रदेश में चार दिन बाद भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई से वेस्टर्न डिस्टरबेंस  एक्टिव हो रहा है। इससे 29 और 30...
article-image
हिमाचल प्रदेश

घरेलू हिंसा रोधी अधिनियम, पोक्सो एक्ट और अन्य अधिनियमों से करवाया अवगत

हमीरपुर 20 फरवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने मंगलवार को उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति बड़सर के सहयोग से ग्राम पंचायत सौर के कार्यालय परिसर में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया। इस शिविर में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

22 जून को ज़िला  शिकायत निवारण समिति बैठक की करेंगे अध्यक्षता – 19 जून को सिहुंता में  होने वाली स्टार नाइट में  मुख्य अतिथि होंगे

एएम नाथ। चंबा :   विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह  पठानिया 19 जून को सिहुंता में  होने वाली स्टार नाइट में  मुख्य अतिथि होंगे । विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 21 जून...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नैनवां के हरदीप सिंह अटवाल ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री में ब्रिटिश कोलंबिया इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, कनाडा में पहला स्थान किया प्राप्त

गढ़शंकर :  गांव नैनवां के हरदीप सिंह अटवाल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री में  250 में से 229 ( 91%) अंक हासिल ब्रिटिश कोलंबिया इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, कनाडा में पहला स्थान प्राप्त किया।  हरदीप...
Translate »
error: Content is protected !!