सुर्खियां बटोरने के लिए विपक्ष कर रहा बेतुकी बयानबाजी : महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में जुबानी जंग तेज

by

शिमला : शिमला में महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार जहां विपक्ष के निशाने पर है, वही मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान सरकार के बचाव में आगे आए हैं। नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में महंगाई में 5 सालों तक निरन्तर बढ़ौतरी हुई। भाजपा सरकार ने ईंधन और खाद्य पदार्थों की दरों से आम जनता को परेशान करने के हर दिन नये रिकार्ड कायम किए। नरेश चौहान ने आंकड़ों के साथ पेश की डीजल की वास्तविक स्थिति डीजल की दरों पर विपक्षी नेताओं के वक्तव्य पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल में डीजल के दाम पड़ोसी राज्यों की तुलना में सबसे कम हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता हाथ से जाने के बाद अब भाजपा नेता सिर्फ विरोध के लिए स्तरहीन राजनीति कर रहे हैं। भाजपा के नेता केवल मात्र अपना अस्तित्व कायम रखने के लिए नाकाम कोशिशें कर रहे है। हिमाचल में डीजल का मूल्य 86 रुपए प्रति लीटर है। इसके विपरीत पंजाब में डीजल की कीमत 87.31 रुपए, हरियाणा में 90.80 रुपए, जम्मू-कश्मीर में 86.83 रुपए और उत्तराखंड में 90.20 रुपए प्रति लीटर है। पड़ोसी राज्यों की तुलना में हिमाचल प्रदेश में प्रति लीटर डीजल की दरें औसतन 3 रुपए कम हैं। कहा कि केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकारों का दम भरने वाले भाजपा नेता जनता को यह भी स्पष्ट करें कि इनके कार्यकाल में घरेलू गैस सिलेंडरों की दरों में दोगुने से भी अधिक बढ़ौतरी कैसे हुई है। प्रदेश कांग्रेस सरकार जन-हितैषी सरकार है और जनकल्याण व सामाजिक सरोकार पर विशेष अधिमान के साथ कार्य कर रही है। पूर्व भाजपा सरकार की नीति और नीयत से तंग आकर ही जनता ने उन्हें घर का रास्ता दिखाया है।
अब विपक्ष के नेता सिर्फ समाचारों में सुर्खियां बटोरने के लिए अनाप-शनाप बयानों का सहारा ले रहे हैं, मगर प्रदेश की जनता उनके इन हथकंडों से भली-भांति परिचित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के हर फैसले और निर्णय पर कटाक्ष करने के बजाय विपक्ष के नेता संयम बरतें और अपनी गलतियों और नीयत को सुधारने के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर 24 घंटे खुले रहेंगे कंट्रोल रूम : आपदा प्रबंधन को लेकर मुस्तैद रहे अधिकारी : उपायुक्त

नदी नालों के पास जाने से परहेज करें लोग धर्मशाला 08 जुलाई। डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने कहा मौसम मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे भारी बारिश की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन, बिलासपुर में 25 गांव को बनाया जा रहा है आदर्श ग्राम

बिलासपुर 30 दिसंबर  :  जिला मुख्यालय के बचत भवन में शनिवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला बिलासपुर के 25 गांव में किया जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिला...
हिमाचल प्रदेश

16 को लगेगा उन्नति रोजगार मेला : राजकीय महाविद्यालय, ऊना के परिसर में करियर काउन्सलिंग एंड ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजन किया जा रहा

ऊना, 9 जून – राजकीय महाविद्यालय, ऊना के करियर काउन्सलिंग एंड ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा 16 जून को महाविद्यालय ऊना परिसर में रोजगार मेला उन्नति 2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नौ साल पहले के भारत और आज के भारत में बड़ा अंतर नजर आता, ग्राउंड जीरो पर लोगों को विकास नजर आ रहा – अनुराग ठाकुर

हमीरपुर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकार के साथ बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार आती है, वहां-वहां भ्रष्टाचार होता है। उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!