गढ़शंकर। गढ़शंकर शहर में अनाज मंडी के निकट सेहत विभाग की टीम ने जिला स्वास्थ अधिकारी के नेतृत्व में कन्फेकशनरी और करियाना स्टोरों पर छापेमारी कर सैंपल भरे और इकसपायरड खाने पीने की चीजें नष्ट की और सभी को खाने पीने की बढिय़ा कबालिटी के ही लोगो को वेचने के निर्देश दिए।
इस सबंधी जिला स्वास्थय अधिकारी डा. जतिंद्र भाटिया ने बताया कि अनाज मंडी गढ़शंकर के साथ लगती करियाना, कन्फैकशनरी और खाने पीने की दुकानों पर खाने पीने वाली चीजों की जांच की गई। इस दौरान चााने पीने की चीजों के सैंपल भरे गए और खादय तेल, खोया बर्फी के नाम से बने प्रोडकट, कैंडी आदि नषट की गई। जिन्में इकसपायार खाने पीने की चीजें और मानकों को मुताबिक जो चीजें नहीं थी उन्हें नष्ट किए गए। इस दौरान उनके साथ डा. अभिनव खोसला और एएफएसओ विवेक कुमार उनके साथ थे।
सेहत विभाग की टीम ने जिला स्वास्थ अधिकारी के नेतृत्व में कन्फेकशनरी और करियाना स्टोरों पर कीं खाने पीने की जांच की, सैपंल भरे
Oct 10, 2024