स्टेट अवॉर्ड मिलने पर साइक्लिस्ट बलराज सिंह चौहान का डॉ. राज कुमार (सांसद) की ओर से विशेष सम्मान

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : -डॉ. राज कुमार, सांसद होशियारपुर ने अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बलराज सिंह चौहान को पंजाब सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर मिला स्टेट अवॉर्ड प्राप्त करने पर विशेष सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. पंकज शिव भी मौजूद रहे।

इस मौके पर डॉ. राज कुमार ने कहा कि हमें गर्व है कि यह सम्मान हमारे होशियारपुर के साइक्लिस्ट बलराज सिंह चौहान को उनकी कठिन मेहनत और लगन के कारण प्राप्त हुआ है। बलराज चौहान ने देश-विदेश में होशियारपुर का नाम रोशन किया है। वे युवाओं के लिए एक मिसाल हैं और उनसे प्रेरित होकर सैकड़ों युवा साइक्लिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर बलराज चौहान ने पंजाब सरकार और सांसद डॉ. राज कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने पहली बार किसी साइक्लिस्ट को यह स्टेट अवॉर्ड दिया है और उन्हें इसके योग्य समझा गया है। उन्होंने कहा कि जब ऐसे सम्मान मिलते हैं तो और भी हौसला बढ़ता है और आने वाले समय में वे और बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेंगे।

बलराज चौहान ने युवाओं से नशों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलों से जुड़ना चाहिए। उल्लेखनीय है कि बलराज चौहान अब तक देश-विदेश में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर 1 लाख 90 हजार किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं और अनेक कॉलेजों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों तथा खेल क्लबों द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शादी के दिन युवती से रेप : बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया, फिर वारदात को अंजाम दिय़ा

लुधियाना  :  लुधियाना में एक युवती के साथ उसकी शादी के दिन ही रेप किया गया। युवती एक घर में सफाई का काम करती थी। घर में उसे अकेला देखकर उसकी मालिक ने उसके...
article-image
पंजाब

सुन्नी डैम क्षेत्र में एक शव बरामद, पोस्टमार्टम हेतु भेजा : महिला की पहचान के लिए किए जा रहे प्रयास

एएम नाथ। शिमला/ सुन्नी/ – सुन्नी में डैम क्षेत्र में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार सुबह एक शव बरामद किया गया है। सुबह सात बजे स्थानीय लोगों को डैम के एक किनारे...
article-image
पंजाब

सेवा केंद्रों में सुचारु ढंग से मुहैया करवाई जाएंगी अलग-अलग सेवाएं: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अलग-अलग विभागों के प्रमुखों के साथ मासिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सेवा केंद्रों में दी जा रही अलग-अलग सेवाओं का...
Translate »
error: Content is protected !!