स्व. प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में भव्य साईं संध्या, सूफी सुरों से गूंजा ऊना का श्री रामलीला मैदान*

by

रोहित भदसाली। ऊना :  समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में शुक्रवार सांय ऊना के श्री रामलीला मैदान में एक भव्य साईं संध्या का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में सूफी ब्रदर्स हमसर हयात अथर निजामी और प्रसिद्ध गायक गुरप्रती गुप्पी ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक सुरों से सजाया, जिसने हर किसी के हृदय को छू लिया।


इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उनकी बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री, भाई डॉ. राकेश अग्निहोत्री, विधायक विवेक शर्मा और उनकी धर्मपत्नी मृदु शर्मा, विधायक सुदर्शन बबलू, कांग्रेस नेता संजीव सैणी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने प्रो. सिम्मी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके असाधारण योगदान को नमन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने अपनी भावनाओं से प्रो. सिम्मी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

May be an image of 2 people and temple
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस आयोजन के लिए युवा साईं समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रो. सिम्मी सिर्फ एक शिक्षाविद् ही नहीं थीं, बल्कि समाज सुधार की दिशा में एक आदर्श थीं। उनकी स्मृति और विचार हमारे लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेंगे।


उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री न केवल एक महान शिक्षाविद् थीं, बल्कि समाज सेवा के प्रति भी गहरा समर्पण रखती थीं। उनका मानना था कि शिक्षा का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत उन्नति तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि समाज के भले में योगदान देना भी जरूरी है। उन्होंने आस्था फाउंडेशन के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा, नशा विरोधी आंदोलन, सड़क सुरक्षा अभियान और अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई।


प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री का जन्म 29 सितंबर 1968 को हुआ था, और उन्होंने 9 फरवरी 2024 को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी की। वे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन की प्रोफेसर थीं और उनकी विद्वता, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक योगदान के लिए पूरे प्रदेश में सम्मानित की जाती थीं।

उनके शिक्षण और शोध कार्यों का प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र पर गहरा प्रभाव पड़ा है, जिससे अनगिनत विद्यार्थियों को प्रेरणा मिली।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा, सार्बजनिक वितरण प्रणाली सबंधी किर्याकालापों से अवगत कराया

गढ़शंकर : भारतीय खाद्य निगम के भंडारण(डिपो) गढ़शंकर में राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल गढ़शंकर के विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा , सार्बजनिक वितरण प्रणाली सबंधी किर्याकालापों से अवगत कराया गया। भारतीय खाद्य निगम दुआरा चलाई...
हिमाचल प्रदेश

प्री-माॅनसून से संबंधित तैयारियों को लेकर बैठक 19 जून को : माॅनसून से निपटने के लिए संबंधित विभाग बेहतर टीम वर्क सुनिश्चित करें

ऊना, 17 जून – आगामी माूनसून के दौरान बेहतर आपदा प्रबंधन और आपदा की स्थिति में विभिन्न विभागों द्वारा बेहतर टीम वर्क सुनिश्चित करने के दृष्टिगत कार्यकारी उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि...
article-image
पंजाब

जिला स्तरीय प्राइमरी स्कूल के बच्चों की हुई खेलों में प्राइमरी शिक्षा ब्लॉक-1 गढ़शंकर के स्कूलों के बच्चों ने तेरह मेडल जीते

गढ़शंकर । लाजवंती स्टेडियम होशियारपुर मेँ जिला स्तरीय प्राइमरी स्कूल के बच्चों की हुई खेलों में सरकारी एलेमेन्ट्री स्कूल गढ़शंकर (लड़के), खाबड़ा , मोहनवाल और भज्जल के बच्चों में शानदार प्रदर्शन किया। कराटो के...
Translate »
error: Content is protected !!