होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : फास्ट वे नेटवर्क फगवाड़ा के एम डी हरमिंदर सिंह बसरा के माता श्रीमती गुरदेव कौर बसरा का पिछले दिनों देहांत हो गया था दिवंगत आत्मा की शांति हेतु गुरुद्वारा बाबा सत्याभान खोथडा रोड फगवाड़ा में समूह बसरा परिवार की ओर से आरंभ किए गए श्री अखंड पाठ साहिब के बाद दुपहर 12 से 2 बजे तक भोग डाले जाएंगे और कीर्तन होगा इस अवसर पर दिवंगत आत्मा को सियासी,राजसी,धार्मिक और समाजिक प्रतिनिधि अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे
