हत्या का बदला हत्या से लेंगे कहा जग्गू भगवानपुरिया ने : हत्या की जिम्मेदारी ली गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने

by

तरनतारन : केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में रविवार को लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के बीच हुई गैंगवार में जग्गू भगवानपुरिया गैंग मनमोहन मोहना और मनदीप तूफान की हत्या कर दी गई थी। वहीं मनप्रीत भाऊ, अरशद खान व केशव बठिंडा घायल हैं। जिसके बाद दोनों ग्रुपों में धमकी देने का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में पंजाब में गैंगवार की घटनाओं में इजाफा हो सकता है। इस बीच पंजाब की जेलों में जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है।
लेंगे बदले कहा भगवानपुरिया ने : गैंगवार के बाद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें कहा गया है कि मनदीप तूफान की हत्या से हमें बहुत दुख हुआ है, जिसने भी यह गलती की, उसे जल्द ही इसका भुगतान करना होगा, जिसने भी मिलकर हमारे भाई को मारने की साजिश रची है, चाहे वह अपना हो या दूसरा कोई, हम किसी से नहीं डरते, वह कोई भी हो, हम अपने भाई की हत्या का बदला हत्या से लेंगे। मैं यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि रूपा और मन्नू हमारे भाई थे और जिन्हें हम कभी भाई कहते थे, जो कह रहे है कि जग्गू ने इनकी मुखबिरी की है, वह एक भी सबूत दे दें, ऐसी घटिया हरकत हमने ना ही कभी की है और ना ही करेंगे, ना ही वाहेगुरु हमारे से आने वाले समय में करवाएं।

हत्या की जिम्मेदारी ली गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने : जेल कांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर लिखा कि जेल में मारे गए दूसरे गैंग के सदस्यों ने जग्गू भगवानपुरिया के कहने पर दो दिन पहले हमारे भाई मनप्रीत भाऊ ढेपई से मारपीट की थी। आज हमारे भाइयों ने एक तरफ होकर उन्हें मार दिया। इस जग्गू ने हमारे भाई रूपा और मन्नू का ट्रैप लगवाकर एनकाउंटर करवाया था। जग्गू हमारे ग्रुप की अंदर की बातें लीक कर देता था, जग्गू डबल क्रॉस कर पूरे ग्रुप के बारे में पुलिस को बता रहा, जो भी जग्गू का समर्थन करेगा, उसके साथ भी ऐसा ही होगा। इन्होंने पहल की थी तो जवाब मिल गया, हम किसी भी गलत इंसान को अपने ग्रुप में नहीं रखेंगे ताकि जो गलती करेगा, उसे भुगतना पड़ेगा। उसने कहा कि भाईचारे में धोखा बिल्कुल माफी के लायक नहीं है और जग्गू के जो लोग चिट्टा बेचते है वे भी अपनी तैयारी रखे, अब सबकी बारी आएगी।
केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब मामले में सात को किया नामजद :
पुलिस ने गैंगवार मामले में मनप्रीत भाऊ, सचिन भिवानी, राजिंदर जोकर, अंकित सेरसा, कशिश, अरशद खान और मलकीत मामा को नामजद किया है। एफआईआर के मुताबिक जेल में ब्लॉक 1 और ब्लॉक 2 के कैदियों में झड़प हुई थी। इसमें ब्लॉक 2 के कैदियों ने पहले हमला किया था। आपको बता दें कि ब्लॉक 2 में मनमोहन मोहना और मनदीप तूफान थे। उन्होंने लोहे की पत्तियों से पहले हमला किया था। इसके बाद विरोधी गैंग ने उनसे लोहे की पत्तियां छीनकर हमला कर दिया। हमले में मनमोहन मोहना और मनदीप तूफान की मौत हो गई और मनप्रीत भाऊ, अरशद खान व केशव बठिंडा घायल जख्मी हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सेना भर्ती कार्यालय शिमला की वर्ष 2024-25 की भर्ती रैली रामपुर बुशहर में सम्पन्न : शिमला, सिरमौर, सोलन व किन्नौर के युवाओं ने जमकर बहाया पसीना – कर्नल पुष्विन्दर कौर

रोहित भदसाली। शिमला 09 सितम्बर – रामपुर बुशहर में 03 सितम्बर से 09 सितम्बर तक अग्निवीर भर्ती का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा किया गया । इस भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय...
article-image
पंजाब , समाचार

विद्यार्थियों को सिविल सेवाएं परीक्षा की तैयारी संबंधी टिप्स दिए : सिविल सेवाएं परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लाईब्रेरी होशियारपुर में विशेष सैमीनार आयोजित

जिला प्रशासन व होशियारपुर लिटरेसी सोसायटी की ओर से आयोजित किया गया सैमीनार होशियारपुर, 18 सितंबर: जिला प्रशासन व होशियारपुर लिटरेसी सोसायटी की ओर से डिजिटल लाईब्रेरी होशियारपुर में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी...
article-image
पंजाब

पति, सास, ननद व जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज : मैरा में महिला दुआरा जहरीली वस्तु खाने से हुई थी मौत , महिला के पिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के लगाए आरोप

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने सुसराल के कम दहेज लाने की प्रताड़ना से परेशान महिला द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने से हुई मौत के आरोप में उसके ससुर परिवार पर केस दर्ज किया है। पुलिस...
article-image
पंजाब , समाचार

हरमिलन बैंस के स्वागत में उमड़ा होशियारपुर : ठान लो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं: हरमिलन बैंस

 कैबिनेट मंत्री जिंपा, डिप्टी कमिश्नर, एस.एस.पी  के अलावा खेल प्रेमियों ने किया हरमिलन बैंस को सम्मानित लाजवंती स्टेडियम में एशियन सिल्वर मैडलिस्ट हरमिलन बैंस का जिला ओलंपिक एसोसिएशन व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर...
Translate »
error: Content is protected !!