हमारी सरकार ने आखिरी दिन भी मृत्यु होने पर करुणामूलक नौकरी का प्रावधान किया था: जयराम ठाकुर

by

एएम नाथ। शिमला : शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नियम कानून न मानने वाले लोग अपने जिला के अंदर अपनी मनमानी तो कर ही रहे हैं वह मुख्यमंत्री की शह पर विधानसभा के भीतर जाकर भी उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं। जिस मामले में अभी जांच प्राथमिक चरण में है। उस मामले में कोई व्यक्ति विधानसभा के भीतर जाकर मीडिया को संबोधित कर रहा है और दुनिया भर के ऊल- जुलूल आरोप लगा रहा है। वह व्यक्ति आरोपों में इस सदन के माननीय विधायक पर और देश के बड़े नेता के परिवार पर भी लगा रहा है। इस तरीके की मनमानी वह व्यक्ति अपने जिला के भीतर तो करता ही है लेकिन विधानसभा के अंदर भी इसी तरह की चीजें कैसे कर सकता है। जब अभी जांच चल रही है ऐसे में इस तरीके के बयान और झूठी चीज विधानसभा परिसर के अंदर प्रस्तुत करना स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले सरकार ने बड़ी-बड़ी बातें की और उन्हीं बातों के दम पर झूठ बोलकर सत्ता में आ गई। सत्ता में आने के बाद अपने सारे चुनावी वादे भूल गई। करुणामूलकों को नौकरी का वादा करके सरकार उनकी तरफ देखना भी नहीं चाह रही है। हमने अपनी सरकार में 3000 से ज्यादा करुणामूलकों को नौकरी दी। हमने यह नियम भी बनाया यदि कर्मचारी की अपनी सेवा काल के आखिरी दिन भी यदि मृत्यु होती है तो भी वह करुणा मूलक आधार पर नौकरी पाने का अधिकारी होगा। हमारी सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को करुणा मूलक आधार पर समायोजित किया था। लेकिन वर्तमान सरकार फिर झूठे आश्वासनों के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है। वर्तमान सरकार ने एक भी करुणा मूलक आधार पर नौकरी नहीं दी, प्रदेश में मात्र 1839 लोगों को करुणामूलक आधार पर नौकरी देनी थी। सरकार को इस तरह लोगों को गुमराह करने से बाज आना होगा और कोई सकारात्मक रास्ता निकालने की पहल करनी होगी। बहाना बनाकर इससे बचा नहीं जा सकता है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की नाकामियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी कल हल्ला बोलेगी। सरकार की अराजकता, बढ़ रहे माफिया राज, भ्रष्टाचार, मित्रों के ऊपर सरकारी संपदा लुटाने और प्रदेश के लोगों के हितों को नजरअंदाज करने, देश के किसानों, युवाओं महिलाओं के साथ धोखा देने के खिलाफ प्रदेश भर से भारी संख्या में लोग शिमला पहुंचेंगे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के लोगों से भारी से भारी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विजीलेंस ने शुरू की अवैध रूप से उखाड़ी जा रही कशमल की छानबीन

एएम नाथ। चम्बा :  वन परिक्षेत्र मसरूँड में अवैध रूप से उखाड़ी जा रही कशमल की छानबीन हेतु विजीलेंस विभाग चंबा की टीम ने बुधवार को निरीक्षक अश्विनी कुमार की अगुआई में उक्त क्षेत्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बाप-बेटे की करंट लगने से दर्दनाक मौत : मछली पकड़ने गिरी खड्ड में उतरे थे

एएम नाथ। शिमलाा :  शिमला जिला के उपमंडल कोटखाई में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां पर मछली पकड़ने गए बाप-बेटे की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। उधर हादसे के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडलायुक्त ने मतदाता जागरूकता के लिए डेमोक्रेसी वाहन को दिखाई हरी झंडी : जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र तक पहुंचकर मतदाताओं को करेगी जागरूक

जोगिन्दर नगर, 03 अप्रैल- मंडलायुक्त मंडी राखिल काहलों ने आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर जोगिन्दर नगर से मतदान के प्रति मतदाता जागरूकता के लिए डेमोक्रेसी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।...
article-image
हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सामूहिक बलात्कार मामले में क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ याचिका मंजूर : पीड़िता ने निचली अदालत के 12 मार्च के आदेशों को खारिज करने की मांग की थी – हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और एक गायक पर आरोप मामला

  सोलन : सत्र न्यायाधीश सोलन अरविंद मल्होत्रा ने आज सामूहिक बलात्कार पीड़िता की ओर से दायर अपील को स्वीकार कर लिया, जिसमें हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और एक गायक पर आरोप लगाने वाले एक...
Translate »
error: Content is protected !!