हाथ-पैर बेड़ियों से बंधे रहते थे-बाथरूम जाते समय भी : भारतीय अवैध अप्रवासियों को पिछली बार से भी बदतर हाल में लाया गया भारत : सुन खौल जाएगा खून

by
अमेरिका लगातार अपने देश में मौजूद अवैध अप्रवासियों को वापस भेज रहा है. भारत से भी अवैध अप्रवासियों को विमानों में भरकर वापस भेजा जा रहा है।
तमाम विरोध के बावजूद पिछली बार की तरह इस बार भी विमान में मौजूद हर भारतीय को हथकड़ी और बेड़ियां लगाई गई थीं, जिसकी जानकारी पंजाब के युवक ने बातचीत के दौरान दी. वहीं, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 2 युवकों को पंजाब की राजपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर हत्या का केस चल रहा था। तीसरा विमान आज अमृतसर में लैंड करेगा। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को एक बार फिर हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाकर भारत लाया गया।
अप्रवासियों ने किया बड़ा दावा
अमेरिका से लौटे पंजाब के युवकों ने  दावा किया कि डिटेंशन सेंटर से लेकर विमान से भारत आने तक पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैर जंजीरों में बंधे रखे गए। यहां तक कि बाथरूम जाते समय भी उनके हाथ-पैर बेड़ियों से बंधे रहते थे। करीब 104 और 116 अवैध अप्रवासियों के पहले जत्थे को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 से शनिवार रात को रवाना किया गया। खबर है कि तीसरा विमान अब रविवार रात को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा।
इस तरह भेजा गया भारत
अमेरिका से निकाले गए सौरव ने बताया कि अमेरिका पहुंचने में उसने करीब 45 लाख रुपये खर्च किए हैं, जिसकी कीमत उसने अपनी जमीन बेचकर चुकाई थी। उसने बताया कि वह 27 जनवरी को अमेरिका में दाखिल हुआ था और 2-3 घंटे के भीतर ही उसे हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए जाने के बाद उसे एक कैंप में ले जाया गया, जहां कोई हमारी बात सुनने को भी तैयार नहीं था। यहां करीब 15 दिन तक कई अन्य लोगों को भी हमारे साथ रखा गया। 2 दिन पहले बताया गया कि उन्हें दूसरे कैंप में शिफ्ट किया जा रहा है। बाद में उन्हें वापस भारत भेज दिया गया।
157 भारतीयों को लेकर आएगा तीसरा विमान
अमेरिका से निकाले गए 157 भारतीयों को लेकर तीसरा विमान रविवार रात तक भारत पहुंचने की0 उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर भारतीय गुजरात के हैं। इस फ्लाइट के रात करीब 12 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले 5 फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को 9लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 पंजाब से थे।
अमेरिका में कितने हैं भारतीय प्रवासी
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस लाने वाली यह पहली उड़ान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और अमेरिका ने करीब 18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान की है, जो अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे। माना जा रहा है कि आने वाले समय में ऐसे कई विमान भारत आ सकते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नायब तहसीलदारों को अलाट की गाड़ियां : 1 महीने में दो हजार किलोमीटर ही चलाई जा सकेंगी गाड़ियां

नवांशहर। एडीसी (जनरल) राजीव वर्मा द्वारा जिले के नवांशहर व बंगा के नायब तहसीलदारों को दफ्तरी व फील्ड ड्यूटी के लिए गाड़ियां अलॉट की गई हैं। नायब तहसीलदार बंगा गुरप्रीत सिंह व नायब तहसीलदार...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दो कारो में हुई भीषण टक्कर : स्विफ्ट कार के एयर बैग खुलने से चालक बचा और आई-10 कार सवारों को आई मामूली खरोचें

गढ़शंकर : गढ़शंकर बलाचौर रोड पर कस्बा समुंदड़ा के निकट जा रही स्विफ्ट कार को लिंक सड़क से आ रही आई 10 कार दुआरा जोरदार टक्कर मारने से दोनों कारे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिट्रस की फसल का कराएं बीमा 20 दिसंबर तक आम व 14 फरवरी तक, डीसी राघव शर्मा ने बीमा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ऊना, 22 नवंबरः पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी ने अधिक से अधिक किसानों से फसल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

यूपीएससी, एचपीपीएससी और संबद्ध सेवा परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते एससी और ओबीसी उम्मीदवार – प्रति माह चार हजार के वजीफे का भी प्रावधान

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर | रोहित भदसाली। हमीरपुर 21 नवम्बर | एडीएम हमीरपुर राहुल चौहान ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन सितंबर 2022...
Translate »
error: Content is protected !!