[एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनहित में पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए तीन HPPS अधिकारियों के तबादले व नई तैनातियां की हैं। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
अधिसूचना के अनुसार, दिनेश कुमार शर्मा (HPPS-2010) को 3rd इंडियन रिजर्व बटालियन पंडोह, जिला मंडी से स्थानांतरित कर जिला चंबा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
वहीं दुष्यंत सरपाल (HPPS-2013), जो अब तक परिवहन निदेशालय शिमला में लीगल एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे, उन्हें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में उप पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है। यह नियुक्ति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद के विरुद्ध की गई है।
इसके अलावा विपन कुमार (HPPS-2016) को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला से स्थानांतरित कर परिवहन निदेशालय शिमला में लीगल एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल में उप पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। यह पदस्थापना भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद के विरुद्ध की गई है।
सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से।
यह आदेश मुख्य सचिव संजय गुप्ता, IAS द्वारा राज्यपाल के निर्देश पर जारी किए गए हैं।
[20/12, 22:51] Manohar Nath Press Chamba Hp Senior Reporter: सिहुंता में बाप-बेटे ने तेजधार हथियार से व्यक्ति पर किया हमला, जान से मारने की दी धमकी
एएम नाथ। चंबा
सिहुंता थाना के तहत एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के दौरान व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उसे डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस को दी गई शिकायत में हरनाम सिंह पुत्र कर्ण देव सिंह निवासी गांव रियाणी डाकघर गरनोटा तहसील सिहुंता जिला चम्बा ने बताया कि 18 दिसम्बर को शाम को करीब 7 बजे वह रियाणी रोड पर अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। इसी दाैरान यशवंत सिंह व उसका बेटा अभय दोनों सड़क पर आ गए और उसका रास्ता रोक लिया।
इस दौरान दोनों ने उसके साथ मारपीट की तथा उन दोनों में से किसी एक ने मेरी गर्दन पर किसी तेज हथियार से बार किया है, जिससे गर्दन पर पिछली तरफ चोट आई है। इसके अलावा दोनों ने जाते समय उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आराेपियाें ने उसके साथ गाली-गलौच भी किया है। उधर, एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि घायल का मेडिकल करवाकर मामले की जांच की जा रही है। हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
