अमेरिका से डिपोर्ट हुआ भारतीय छात्र, एयरपोर्ट पर हथकड़ी पहनाकर जमीन पर गया दबाया

by

नई दिल्ली । भारतीय छात्र को अमेरिका के न्यूर्क एयरपोर्ट पर हथकड़ी पहनाकर जमीन पर दबाया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुनाल जैन ने साझा किया, जिन्होंने इस घटना पर गहरा दुःख और आक्रोश व्यक्त किया है।

कुनाल जैन, जो HealthBots AI के अध्यक्ष हैं, ने इस घटना को ‘मानव त्रासदी’ बताया. उन्होंने लिखा, ‘मैंने न्यूर्क एयरपोर्ट पर एक युवा भारतीय छात्र को डिपोर्ट होते देखा-हथकड़ी में, रोते हुए, जैसे कोई अपराधी हो. वह सपने लेकर आया था, नुकसान करने नहीं।

भारतीय दूतावास से मदद की अपील  : जैन ने भारतीय दूतावास से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि ऐसे छात्रों की मदद की जानी चाहिए जिन्हें बिना उचित कारण बताए वापस भेजा जा रहा है. कुनाल जैन के अनुसार, छात्र हरियाणवी भाषा बोलता प्रतीत हो रहा था. उन्होंने यह भी दावा किया कि हाल के दिनों में ऐसे कई भारतीय छात्रों को इसी तरह डिपोर्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि, ‘ये बच्चे सुबह वीजा लेकर उड़ान भरते हैं, लेकिन जब वह इमिग्रेशन अधिकारियों को अपनी यात्रा का कारण ठीक से नहीं समझा पाते, तो शाम को उन्हें अपराधियों की तरह हथकड़ी पहनाकर वापस भेज दिया जाता है. हर दिन 3-4 ऐसे मामले हो रहे हैं।

PAPD की भूमिका

वीडियो में एक अधिकारी को ‘Port Authority Police’ की टोपी पहने देखा गया है. यह एजेंसी न्यू यॉर्क और न्यू जर्सी के ट्रांजिट सिस्टम की सुरक्षा में तैनात है और अमेरिका की सबसे बड़ी ट्रांजिट पुलिस फोर्स मानी जाती है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सही पाए गए सभी नामांकन पत्र, कुल 23 उम्मीदवार मैदान में – हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, सुजानपुर तथा बड़सर विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच पूरी : 17 मई तक वापस लिए जा सकते हैं नाम

एएम नाथ।  हमीरपुर 15 मई। लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को जिला हमीरपुर में भी नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई। जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र सही पाए...
article-image
पंजाब

गर्ल्स कालेज मानसोवल में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

गढ़शंकर : महाराज ब्रह्मा नंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजिंदर चंद गर्ल्स कॉलेज, मानसोवाल में मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत इस दौरान एनएसएस की प्रोग्राम अफसर कमलेश रानी के नेतृत्व में एनएसएस यूनिट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ब्लड बैंकिंग व्यवस्था हिमाचल में चरमराई – सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उड़ रही धज्जियां : उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीवास्तव

एएम नाथ। शिमला :  ब्लड बैंकिंग व्यवस्था हिमाचल प्रदेश में चरमरा गई है। स्वास्थ्य विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और संबंधित नियम-कानूनों की खुलेआम अवहेलना कर रहा है। स्थिति यह है कि सुप्रीम कोर्ट...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब का किसान अर्थ व्यवस्था की रीड की हड्डी : खन्ना

होशियारपुर, 29 अक्टूबर :  भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में किसान भाइयों का अहम् योगदान है और किसान अर्थ व्यवस्था की रीड की हड्डी...
Translate »
error: Content is protected !!