आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ज़िला को प्रदान की जाए विशेष सहायता : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

by

कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप ढांचा गत सुविधाओं एवं सेवाओं का सुदृढ़ीकरण आवश्यक

एएम नाथ। चंबा :  आकांक्षी जिला कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने बैठक में चंबा जिला के सतत एवं समावेशी विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विशेष प्राथमिकता रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिला की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप बुनियादी ढांचे , शिक्षा, सड़क , पर्यटन तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। ऐसे में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत चंबा को विशेष सहायता प्रदान की जाए ताकि जिले का संतुलित और समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
कुलदीप सिंह पठानिया ने बैठक में केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रस्तावित राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्रमण-सिहुंता -चंबा – तीसा-पांगी के तहत चंबा-चुवाड़ी सुरंग निर्माण तथा वन संरक्षण अधिनियम के तहत लंबित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को केंद्र सरकार की ओर से जल्द अनुमोदन करवाने की भी बात कही ।
केंद्रीय मंत्री ने जिला से संबंधित विभिन्न समस्याओं का केंद्र सरकार की ओर से शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में विधायक नीरज नैय्यर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के दूसरे एवं तीसरे चरण के तहत भवन निर्माण कार्य तथा संस्थान द्वारा सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का मामला उठाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से वित्तीय सहायता बढ़ाने का अनुरोध किया ।
उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग चक्की-चंबा -भरमौर के अंतर्गत द्रडा से चेहली के उन्नयन कार्य तथा शीतला पुल से कुरांह तक बाईपास निर्माण के लिए व्यवहार्यता अध्ययन, विस्तृत इंजीनियरिंग और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की परामर्श सेवाओं के लिए मंत्रालय को भेजी गई डीपीआर के अनुमोदन का भी आग्रह किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरा हिमाचल : हिमाचल की समृद्व संस्कृति से रू-ब-रू होंगे पर्यटक: बाली

राज्य में पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न जगहों पर होंगे मेगा इवेंट धर्मशाला, 26 फरवरी। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल की समृद्व लोक संस्कृति से पर्यटकों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में 2.30 करोड़ रुपये के सौंदर्यीकरण कार्योंं का किया लोकार्पण

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला हमीरपुर में 2.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विभिन्न सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने बस स्टैंड हमीरपुर के सामने रानी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियां को किया सम्मानित

एएम नाथ। सोलन : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अपना विद्यालय” कार्यक्रम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का प्रयास: उपायुक्त ने बॉयज स्कूल का किया निरीक्षण

डीसी का स्पष्ट संदेश: प्रशासनिक हस्तक्षेप से विद्यालय का माहौल नहीं होगा प्रभावित, सहयोगात्मक साझेदारी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर जोर रोहित भदसाली।  बिलासपुर, 22 नवंबर :   हिमाचल प्रदेश के...
Translate »
error: Content is protected !!