एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी, वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग : विधायक रंधावा के के पीए नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से

by

चंडीगढ़। पंजाब के डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत रंधावा विवादों में घिर गए हैं। विधायक के पीए नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। रुपए न देने पर चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह का तबादला कर दिया गया। इसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग खूब वायरल हो रही है। इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के ही नेता विक्रम धवन ने की। उन्होंने सीएम भगवंत मान की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 95012-00200 पर भेजी गई।
इस संबंध में विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा ‘मेरे किसी आदमी ने कोई पैसा नहीं मांगा। अगर मेरे वर्कर के पैसे मांगने की बात साबित होती है तो मैं उस पर पर्चा दर्ज करवाकर कार्रवाई कराऊंगा।’ उनके पीए की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।
शिकायत करने वाले विक्रम धवन ने कहा ‘मैं आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। बलटाना इलाका मैं देखता हूं। 23 जुलाई को मैं शाम को इंचार्ज से मिलने गया था। इंचार्ज ने मुझे बताया कि एमएलए ने कोई बंदा भेजा था, जो पैसे मांग रहा था। उसने नंबर दिखाया, जो एमएलए के पीए नितिन लूथरा का था। 30 जुलाई को शाम को मेरी फिर चौकी इंचार्ज से बात हुई, जिसमें पता चला कि एक लाख रुपए न देने की वजह से चौकी इंचार्ज का तबादला कर दिया गया। मैंने विधायक को फोन किया था, लेकिन बात नहीं हो सकी।’
इस मामले को लेकर अब सबकी नजर CM भगवंत मान पर लगी हुई है। विभाग के काम में 1% कमीशन मांगने पर मान ने हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया था। अब सब यह देख रहे हैं कि क्या एमएलए के खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई होगी।

कॉल रिकॉर्डिंग में यह बातचीत :
वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग में चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह और आम आदमी पार्टी के नेता विक्रम धवन की बातचीत हो रही है। विक्रम धवन कहता है कि वह चौकी में उनसे मिलने गया था लेकिन पता चला कि ट्रांसफर हो गया है। इस पर चौकी इंचार्ज कहते हैं कि एमएलए ने जो एक लाख रुपया मांगा था, उसकी वजह से ट्रांसफर होनी ही थी। चौकी इंचार्ज ने कहा कि पीए की क्या जुर्रत है कि वह रुपया मांगे। पीए नितिन लूथरा आया और कहा कि एमएलए से की बात हुई होगी। मैंने कहा कि मुझसे एमएलए की कोई बात नहीं हुई। उसने कहा कि एक लाख रुपए मंगवाए हैं। मैंने उसे कहा कि मैं इतने पैसे देने के लायक नहीं हूं। इसके बाद मेरा ट्रांसफर कर दिया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे प्रयागराज : पत्नी के साथ महाकुंभ में किया संगम स्नान

एएम नाथ।  प्रयागराज : महाकुंभ के समापन से पहले आखिरी रविवार को संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालु सुबह से संगम तट पर स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. हिमाचल...
article-image
पंजाब

विधायक के पिता ने निगला जहर : घटना के वक्त चंडीगढ़ में थे विधायक लाभ सिंह उगोके, देर शाम विधायक ने खंडन करते हुए कहा पिता को हर्ट की समस्या थी

लुधियाना : पंजाब के भदौड़ से आदमी पार्टी के विधायक लाभ सिंह ऊगोके के पिता दर्शन सिंह ने सल्फास निगल ली है। जिस कारण उनकी बिगड़ती हालत को देख उन्हें तुरंत डीएमसी अस्पताल लुधियाना...
article-image
पंजाब

आढ़ती एसोसिएशन पंजाब का शिष्ट मंडल भारतीय संत समाज की बड़ी शख्सियत स्वामी कृष्णानंद जी से मिला

गढ़शंकर : आढ़ती एसोसिएशन पंजाब का शिष्ट मंडल प्रांतीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह चीमा की अध्यक्षता में स्वामी कृष्णानंद जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ सेवा मिशन को उनके आश्रम बीनेवाल में मिला और भारत सरकार...
article-image
पंजाब

UK to Observe ‘Sardar Jassa

Chandigarh/Daljeet Ajnoha/Nov.15 :  The British Desi Society (UK) President Rishu Walia and Sikh Welfare and Cultural Society President Resham Singh Sandhu have announced that “Sardar Jassa Singh Ahluwalia International Memorial Day” will be observed...
Translate »
error: Content is protected !!