एएम नाथ। शिमला : उच्च शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां जारी एक बयान में बताया कि राज्य और केंद्र प्रायोजित प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना-2025-26 के तहत ऑनलाइन आवेदन भरने और जमा करने की प्रक्रिया 17 जून, 2025 से आरम्भ हो गई है। विद्यार्थी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2025 तथा पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 रखी गई है।