गढ़शंकर : एसएसपी सुरिंद्र लाबां दुारा शराब भगौड़ों को पकडऩे के खिलाफ शुरू की गई मुहिंम तहत डीएसपी सतीश कुमार की अगुआई में एसएचओ बलजिंदर सिंह की देखरेख में एसआई राकेश कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित आरोपी ग्रिफतार कर लिया गया है।
दिनेया कुमार उर्पु भूंडी पुत्र बलराज सिंह निवासी बार्ड नंबर 10, बंगा रोड़, बसंत नगर, गढ़शंकर एनडीपीएस के मामले में अदालत दुारा भगौंडा़ घोषित किया हुया था। जिसे एसआई राकेश कुमार ने पुलिस पार्टी सहित गुप्त सूचना के अधार पर ग्रिफतार कर लिया है।
एनडीपीएस के मामले में अदालत दुारा भगौड़ा घोषित व्यक्ति गढ़शंकर पुलिस ने कियाग्रिफतार
Feb 09, 2024