शिमला 07 मार्च – शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र सुन्नी में आयोजित हो रही एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन आज डाउन रिवर रेस एवं स्लालोम रेस का आयोजन किया गया।
डाउन रिवर रेस की दूरी 3 किलोमीटर निर्धारित की गई थी वहीं स्लालोम रेस को दो चरण में आयोजित की गई थी। दो चरणों में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाली टीम को प्रथम स्थान दिया गया।
एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के पांचवे दिन यानि कल आरएक्स नॉकआउट रेस का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप में एशियाई देशों की कुल 16 टीमें भाग ले रही है, जिसमें पुरुषों की 8, महिलाओं की 4 एवं संयुक्त रूप से पुरुषों व महिलाओं की 4 टीमें हिस्सा ले रही है।