एसएसपी माहिल ने पुलिस लाइन अस्पताल के एसएमओ डा. लखवीर सिंह के डीएचओ बनने पर बधाई, दी

by

होशियारपुर : जिला पुुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह की नियुक्ति पर बधाई देते हुए बतौर डी.एच.ओ भी शानदार सेवाएं यकीनी बनाने की कामना करते हुए कहा कि डा. लखवीर सिंह की ओर से पुलिस लाइन अस्पताल में दी गई बेमिसाल सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।

एस.एस.पी की ओर से डा. लखवीर सिंह को सिविल सर्जन कार्यालय में बधाई देने पहुंचे डी.एस.पी मुनीश शर्मा ने कहा कि बतौर एस.एम.ओ डा. लखवीर सिंह ने पुलिस लाइन अस्पताल की कायाकल्प करते हुए बहुत ही सुचारु ढंग से स्वास्थ्य सेवाएं यकीनी बनाई व कोविड-19 की महामारी के दौरान भी पूरे जज्बे व शिद्दत से लोक सेवा में अहम योगदान डाला। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से डा. लखवीर सिंह के पुलिस लाइन अस्पताल में करीब 7 वर्ष पूरी तनदेही व लगन से डयूटी करने के साथ-साथ न सिर्फ पुलिस कर्मचारियों व बल्कि आम लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं यकीनी बनाने को याद रखा जाएगा। कोविड-19 संकट के दौरान दी सेवाओं के बदले डा. लखवीर सिंह को बेमिसाल सेवाओं के लिए डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस आनर अवार्ड मिलने की बात करते हुए डी.एस.पी मुनीष कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस लाइन अस्पताल में डा. लखवीर सिंह के प्रयासों से आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ एयर कंडीशनर वार्ड में 10 बैडों का प्रबंध है जो कि जरुरत पडऩे पर मरीजों के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सी.एस.आर फंडों के माध्यम से एंबुलेंस भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है, जिससे अस्पताल का बुनियादी ढांचा और मजबूत हुआ है।

इस मौके पर डा. लखवीर सिंह ने एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल की ओर से समय-समय पर जरुरी सहयोग को यकीनी बनाने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिला पुलिस की ओर दिया गया सहयोग उनकी सेवाओं का अटूट हिस्सा रहेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन अस्पताल अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं स लैस है जहां, 6 चैनल ई.सी.जी मशीन, कोरोना के आर.टी.पी.सी.आर ट्रूनाट व रैपिड टैस्टों का पूरा इंतजाम है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन व इसके आस-पास के इलाकों के निवासियों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार की ओर से पुलिस लाइन फ्लैटों में टीकाकरण सैंटर भी स्थापित कर दिया गया है, जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिली है।

—-

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डूबते सहकारी अदारों और सभाओं को बचाने के लिए सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए : जनवादी किसान सभा

गढ़शंकर, 28 अगस्त: आज जमहूरी किसान सभा पंजाब ने पंजाब की डूबती सहकारी संस्थाओं और सहकारी सभाओं को बचाने और उनमें फैले भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए राज्य भर में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी...
article-image
पंजाब

रेत से भरा टिप्पर ढाबे पर पलटा, जनहानि होने से बची।

गढ़शंकर, 25 अगस्त : बीती रात गढ़शंकर के नंगल-गढ़शंकर रोड पर शाहपुर गांव के पास एक ढाबे पर रेत से भरा टिप्पर पलट गया, जिससे ढाबे को तो काफी नुकसान हुआ, लेकिन राहत की...
article-image
पंजाब

मास्टर मनदीप कुमार को सेवा निवृत्ति पर किया सम्मानित

गढ़शंकर, 28 अक्तूबर: मनदीप कुमार पुत्र स्वर्ण सिंह बतौर सामाजिक शिक्षा अध्यापक सरकारी मिडल स्कूल हाजीपुर में तैनात थे। वह लंबी तथा बेदाग नौकरी पश्चात सेवा निवृत हुए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर एक संक्षिप्त...
article-image
पंजाब

एनसीसी कैडिटस का सात दिनों का वार्षिक सिखलाई कैंप आरंभ

गढ़श्ंकर। आठवीं पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा दुारा कमांडिग अफसर कर्नल एनएस सिद्धू की अगुआई में एनसीसी कैडिटस का सात दिनों का वार्षिक सिखलाई कैंप स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में शुरू हो...
Translate »
error: Content is protected !!