एसएसपी-11 ने डीसी-11 को हरा कर और सोनालीका-11 ने कारपोरेशन-11 को हराकर जीता अपना अपना पहला मैच

by
जागरूक पंजाब शहीद भगत सिंह यादगारी प्रीमियम क्रिकेट लीग शुरु
होशियारपुर /दलजीत अजनोहा  :  जिला क्रिकेट एसोसिएशन होशियारपुर तथा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली के सहयोग से करवाई जा रही जागरूक पंजाब शहीद भगत सिंह यादगारी प्रीमियम क्रिकेट लीग का शुभारंभ एचडीसीए की रेलवे मंडी स्थित क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। इस मौके पर सांसद डा. राज कुमार, विधायक ब्रमशंकर जिम्पा व विधायक डा. इशांक ने विशेष तौर से पहुंचकर लीग का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को बधाई दी। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि इस लीग में पांच टीमें (डीसी-11, एसएसपी-11, आईएमए-11, कारपोरेशन-11 व सोनालीका-11) भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले मैच के प्रारंभ से पहले जिलाधीश कोमल मित्तल ने उपस्थित टीम सदस्यों और आए हुए गणमान्यों एवं दर्शकों को नशों के खिलाफ शपथ ग्रहण करवाई। डा. घई ने बताया कि पहला मैच डीसी-11 व एसएसपी-11 के बीच खेला गया। जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसपी-11 ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। 171 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी डीसी-11 टीम 20 ओवरों में 140 रन ही बना पाई। इस प्रकार एसएसपी-11 ने पहला मैच जीत लिया। दूसरा मैच कारपोरेशन-11 व सोनालीका के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनालीका की टीम ने 20 ओवरों में 189 रन बनाए। 190 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी कारपोरेशन की टीम 119 रन ही बना पाई। विशाल पटियाल मैन आफ दा मैच दिया गया।
डा. घई ने बताया कि इस मौके पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला की अगुवाई में एसोसिएशन की तरफ से मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, जिलाधीश कोमल मित्तल के पति जिलाधीश जालंधर हिमांशू अग्रवाल, एसएसपी सुरेन्द्र लांबा, निगम कमिशनर डा. अमनदीप कौर, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, एडीसी (डी) निकास कुमार, एसपी (एच) मनोज कुमार, एसपी (डी) सरबजीत बाहिया, जुलाइंट कमिशनर संदीप तिवाड़ी, फारेस्ट कंजरवेटर संजीव तिवाड़ी, डीएसपी चब्बेवाल सुखविंदर, डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत, एसएचओ सिटी ऊषा रानी, एसएचओ दसूहा प्रभजोत, एसएचओ माडल टाउन प्रमोद, जीएम इंडस्ट्री अरुण, एसडीएम पंकज बंसल, एचडीसीए की तरफ से विवेक साहनी, डा. पंकज शिव, ठाकुर जोगराज, मनोज ओहरी, साहिल बहल, डा. राज कुमार सैनी, कुलवीर ठाकुर, जतिंदर सूद, सुभाष शर्मा, सतप्रीत सिंह साबी, जिला कोच दविंदर कल्याण, कोच दलजीत, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, दलजीत धीमान, मदन सिंह डडवाल, दिनेश शर्मा रिंका, सोढी राम सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। इस दौरान टूर्नामैंट कमेटी के सदस्यों ने मैच स्कोर आन लाइन करने की भूमिका निभाई।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दुर्गा मंदिर भाम में 71 वा वार्षिक मेला 30/31 जुलाई को होगा/चेयरपर्सन बहन विनोद कुमारी : गुरनाम जसवाल सेवादार

इस वार्षिक मेले को समर्पित प्रभात फेरिया 23 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रातः 4/30 बजे से 6 बजे तक निकाली जाएगी 29 जुलाई को झंडों की नगर परिक्रमा की जाएगी 30 जुलाई को...
article-image
पंजाब

पंजाब में नशे के खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग की एकजुटता ज़रूरी – डॉ. इशांक कुमार

विधायक ने आशा और आंगनवाड़ी वर्करों को ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान में किया शामिल होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब में नशे के खात्मे के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम...
पंजाब

डिजिटल लाइब्रेरी में पांच दिवसीय ‘क्रिएटिव राइटिंग वर्कशॉप’ का समापन : बच्चों की प्रतिभा निखारने का हब बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी होशियारपुर: कोमल मित्तल

होशियारपुर, 23 जून: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी होशियारपुर एक शिक्षण केंद्र बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय बच्चों की प्रतिभा को विकसित करने का केंद्र बनेगा और यहां...
पंजाब

ਅਣਅਧਿਕਾਰਤ ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ ਕੁਨੈਕਸ਼ਨਾਂ ਨੂੰ ਰੈਗੂਲਰ ਕਰਨ ਲਈ ‘ਵਨ ਟਾਈਮ ਸੈਟਲਮੈਂਟ’ ਸਕੀਮ: ਆਸ਼ਿਕਾ ਜੈਨ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ : ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਅਣਅਧਿਕਾਰਤ ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਅਤੇ ਸੀਵਰੇਜ ਦੇ ਕੁਨੈਕਸ਼ਨਾਂ ਨੂੰ ਰੈਗੂਲਰ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ‘ਵਨ ਟਾਈਮ ਸੈਟਲਮੈਂਟ’ ਸਕੀਮ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਅਧੀਨ ਪੈਂਦੇ ਖੇਤਰਾਂ ਦੇ ਵਸਨੀਕ...
Translate »
error: Content is protected !!