गढ़शंकर : गढ़शंकर के कंडी व बीत के जंगलों मेेंं तेदुओं के मिलने के कारण वन विभाग व बाईल्ड लाईफ विभाग ने सर्च अपरेशन किया और किसी भी तरह का जनता को खतरा नहीं बताया गया। कंबाला के जंगलों में कल रात वन गार्ड गुरमेल राम व अन्य कर्मचारियों को खैर चोरी रोकने के लिए नाकेबंदी की थी तो अचानक वहां तेदूआं आ गया और कर्मचारियों दुारा टार्च वगैरा चलाने पर जंगल की और तेदूंआं निकल गया। इसके ईलावा बलाचौर के जंगल में भी तेदूओं को देखा गया। जिसके बाद आज वन विभाग व बाईल्ड लाईफ के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सर्च अपरेशन चलाया। बाईल्ड लाईफ अपसर राजपाल सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि तेदूंएं जंगल में रहते है तो किसी को किसी किसम का नुकसान नहीं पहुंचा रहे और ना वन विभाग की टीम पर हमला किया। इसलिए किसी को भी डरने की अवश्यकता नहीं है।