कांगड़ा के युवक की हत्या,भरमौर के लूणा में : 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 4 ग्रिफ्तार

by

चम्बा (भरमौर), 5 दिसंबर :
चम्बा जिले के भरमौर क्षेत्र लूणा में एक युवक की हत्या हो गई है। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार अभिमन्यु (25) पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव लोधुआ गंगवाल तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा लूणा में एक ढाबे में काम करता था। 16 नवम्बर को अभिमन्यु भनोट रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। ढाबा संचालक ने अभिमन्यु के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवा दी थी। बीते सोमवार को लापता का शव रावी नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचित किया।
मंगलवार दोपहर बाद मृतक का भाई भीष्म रिश्तेदारों व ग्रामीणों के साथ मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए। पुलिस को दिए बयान में भीष्म ने ढाबा संचालक समेत 14 अन्य लोगों पर उसके भाई की हत्या का आरोप लगाया है। भीष्म का कहना है कि 16 नवम्बर को अभिमन्यु ने फोन करके बताया था कि 14 लोगों ने कैफे में हमला कर दिया है। अभिमन्यु वहां से जान बचाकर मुख्य मार्ग पर आ गया था। इसके बाद अचानक उसके दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गए। अभिमन्यु ने खुद की जान को खतरा बताया था। भीष्म का कहना है कि कैफे संचालक परविंद्र ने फोन करके अभिमन्यु के लापता होने की सूचना दी। इस दौरान परविंद्र ने कैफे के बाहर स्थानीय लोगों के आपस में झगड़ने की बात भी कही। भीष्म ने शक जाहिर किया है कि कैफे संचालक व 14 लोगों ने मिलकर उसके भाई की हत्या की है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।
एसपी अभिषेक यादव व एएसपी विनोद धीमान मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचे। यहां पर उन्होंने मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों से बातचीत की। उन्होंने परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामले से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मैडीकल कालेज चम्बा में फोरैंसिक एक्सपर्ट की टीम की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं भरमौर पुलिस थाना प्रभारी हरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

You may also like

पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

गवर्नर इलेवन ने 20 ओवर में बनाए 255 रन – प्रैस एकादश 75 रनों पर हुई ऑल आउट :गवर्नर एकादश ने प्रेस एकादश को 181 रनों से हराया

विवेक भाटिया ने 106 रन और आविद हुसैन ने 117 रन बनाए एएम नाथ। शिमला : शिमला के बीसीएस ग्राउंड में आयोजित सद्भावना कप के पहले मैच में गवर्नर एकादश और प्रेस एकादश के...
पंजाब

भाजपा नेत्री निमिषा मेहता का सम्मान : एनआरआईज द्वारा समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सन्मान

गढ़शंकर – समाजसेवी व भाजपा नेत्री निमिषा मेहता की समाज प्रति सेवा भावना से प्रभावित होते हुए समाज सेवा में अहम भूमिका निभाने वाले एनआरआई सुरजीत सिंह ढिल्लों ने मजारा डिंगरिया गांव में समारोह...
article-image
पंजाब

कोविड के टीकाकरण संबंधी टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

गढ़शंकर  : कोविड-19 कोरोना महामारी को खत्म करने हेतु सरकार द्वारा तय किए कार्यक्रम अनुसार टीकाकरण संबंधी कोविड टास्क फोर्स की बैठक एसडीएम हरबंस सिंह की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय गढ़शंकर में हुई। इस...
पंजाब

शिक्षा मंत्री से सर्वोत्तम स्कूल पुरस्कार प्राप्त करना जिले के लिए फख्र की बात : डीईओ ललिता अरोड़ा

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा :  पंजाब के शिक्षा मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस ने प्रदेश के वर्ष 23 -24 तथा 24 -25 के लिए होशियारपुर जिले के चुने गए सर्वोत्तम स्कूलों को पुरस्कार वितरित...
error: Content is protected !!