कांग्रेस की स्थिति आज इतनी दयनीय कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे : सुरेश कश्यप

by

शिमला :  लोकसभा चुनाव हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।  भारतीय जनता पार्टी ने  अपने दो प्रत्याशियों के नामों ऐलान कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है।  शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शिमला शहर से प्रचार की शुरुआत की। सुरेश कश्यप ने हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया है।

पिछली बार से भी बड़ी होगी जीत :   सुरेश कश्यप ने कहा कि साल 2019 में उन्होंने करीब तीन लाख 27 हजार वोट के मार्जिन से चुनाव जीता था। उन्होंने दावा किया है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का मार्जिन और भी ज्यादा होगा. सुरेश कश्यप ने कहा कि आज पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है।भारत तेजी से विकास कर रहा है और कांग्रेस को यह बात रास नहीं आ रही।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति आज इतनी दयनीय हो चुकी है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आज खुद सामने आकर चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर रहे हैं।

‘चारों सीटें जीतकर PM मोदी की झोली में डालेंगे :   पूर्व में हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष और शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2027 तक भारत को पूरे विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और सरकार के विकास की बदौलत भारतीय जनता पार्टी चुनाव में 370 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचंड बहुमत से जीत का दावा करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा, “पूरे देश में एनडीए 400 से ज्यादा सीटों पर जीत के लक्ष्य को हासिल करेगी।  उन्होंने कहा कि बीजेपी साल 2014 और साल 2019 की तरह ही साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हिमाचल की चारों सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शाहपुर में केवल पठानिया ने किए डॉ. आम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित* *बोले…. डॉ. आम्बेडकर ने रखी आधुनिक भारत के निर्माण की नींव*

एएम नाथ।  धर्मशाला, 14 अप्रैल। आधुनिक भारत के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में डॉ. आम्बेडकर का नाम प्रमुखता से आता है। उन्होंने रूढ़ियों में जकड़े भारतीय समाज को मुख्यधारा में लाकर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुधालटी में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन : पंचायतों से लगभग 60 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया

शिमला 22 जुलाई – दुधालटी पंचायत भवन, ब्लॉक टूटू शिमला में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न पंचायतों से लगभग 60 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय महिला आयोग...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ज्वालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा सहायिका के भरे जाएंगे 17 पद

राकेश शर्मा : देहरा /तलवाड़ा – बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन उपमंडल ज्वालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा आंगनबाड़ी सहायिका के 17 रिक्त पद भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा सुशील शर्मा ने...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

युवाओं को स्थाई नौकरी दे, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करे – बैकडोर इंट्री कर अपने चहेतों को रेवड़ियां बाँटना चाहती है सरकार : जय राम ठाकुर

गेस्ट टीचर पॉलिसी प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है : जयराम ठाकुर कहां गये पहले कैबिनेट में एक लाख नौकरियां देने का ऐलान करने वाले एएम नाथ । ऊना  :  नेता प्रतिपक्ष जयराम...
Translate »
error: Content is protected !!