गढ़शंकर: जिओ सैंटर गढ़शंकर के समक्ष आज 37 वें दिन के धरने व रोष रैली को कुल हिंद किसान सभा, पंजाब के उपाध्यक्ष कामरेड दर्शन सिंह मट्टू व सचिव गुरनेक सिंह भज्जल ने संबोाित करते हुए आज दिल्ली संघर्ष में शामिल होने के लिए दो जत्थों में शामिल किसानोंं को वधाई दी और अन्य सभी से दिल्ली कूच करने की अपील की।
कंडी संघर्ष कमेटी के प्रदेशिक नेता चौधरी अच्छर सिंह बिल्ड़ों, चौधरी सरवजीत सिंह गढ़शंकर, पूर्व सरपंच मेजर सिंह, हैप्पी साधोवाल, अजीत सिंह थिंद, हरभजन सिंह गुलपुर, धर्मपाल, कशमीर सिंह भज्जल, रेशम सिंह भज्जल आदि मौजूद थे। इसके ईलावा रिलायस माल के समक्ष लगातार लगाए जा रहे धरने के आज 78 वें दिन सुरजीत सिंह कुल्लेवाल की अध्यक्षता में रोष रैली व धरना लगाया गया। जिसमें कुल हिंद किसान सभा, पंजाब के उपाध्यक्ष व जनवादी स्त्री सभा की प्रदेशिक नेत्री बीबी सुभाष मट्टू ने धरने को सफलता पूर्वक चलाने के लिए वधाई दी और दिल्ली कूच करने की अपील की। इस समय गुरदियाल सिंह दुगरी, महिंद्र सिंह महितावपुर, मास्टर चरन दास पद्दी सूरा सिंह, जसविंदर सिंह, कैप्टन करनैल सिंह पनाम, सुरजीत सिंह कुल्लेवाल, गुरमेल सिंह कलसी, आदि मौजूद थे। हरभजन सिंह अटवाल ने आए सभी का धन्यावाद किया।
फोटो: कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, बीबी सुभाष मट्टू, गुरनेक सिंह भज्जल व अन्य प्रर्दशन करते हुए।
किसानों के दिल्ली संघर्ष में शामिल होने के लिए गढ़शंकर से किसानों के दो जत्थे रवाना
Jan 11, 2021