किसान आय वृद्धि पर फोकस, मिशन हॉर्टिकल्चर की जिला कार्ययोजना को मंजूरी

by

एएम नाथ।  कुल्लू, 8 जनवरी : उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रविश की अध्यक्षता में जिला कुल्लू में ‘एकीकृत बागवानी विकास मिशन (मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर) के अंतर्गत वर्ष 2026–27 की जिला वार्षिक कार्ययोजना को अंतिम रूप देने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए 853 लाख रुपये की जिला वार्षिक कार्ययोजना को स्वीकृत की गयी।

बैठक में जिले में बागवानी विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित गतिविधियों पर गहन चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में बागवानी विभाग के अधिकारियों द्वारा वर्ष 2026–27 के लिए प्रस्तावित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इनमें बागवानी क्षेत्र का विस्तार, संरक्षित खेती, फसलोत्तर प्रबंधन, आधुनिक तकनीकों का प्रयोग तथा उच्च मूल्य वाली फसलों को प्रोत्साहन देने पर विशेष बल दिया गया।
उपायुक्त ने उद्यान एवं कृषि विभागों के बीच आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए विभागों के बीच बेहतर तालमेल अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आधुनिक तकनीकों को अपनाने तथा किसान हितैषी दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को फल उत्पादन की आधुनिक, वैज्ञानिक एवं लाभकारी खेती से जोड़ना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसके लिए उद्यान एवं कृषि विभागों को एकीकृत एवं दीर्घकालीन रणनीति के तहत कार्य करने पर बल दिया।
उन्होंने किसानों की आय में सतत वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए इंटर क्रॉपिंग को बढ़ावा देने तथा वैज्ञानिक फसल विविधीकरण को अपनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि मौसम, जलवायु परिवर्तन एवं बदलते बाजार परिदृश्य को देखते हुए केवल एक फसल पर निर्भर रहना किसानों के लिए जोखिमपूर्ण है। ऐसे में बहुफसली प्रणाली एवं उच्च मूल्य वाली फसलों को अपनाकर

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल टीचर्स से मिलने चौड़ा मैदान पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उनकी मांगों को मजबूती से उठाने का दिया ashwasn

एएम नाथ। शिमला  : मंडी  दौरे से वापस आकर नेता प्रतिपक्ष रात सवा नौ बजे सीधे चौड़ा मैदान पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल टीचर से मुलाकात की। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश : सांसद अनुराग ठाकुर ने की केंद्र प्रायोजित योजनाओं की गहन समीक्षा, कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश

रोहित जसवाल/ एएम नाथ।  ऊना, 17 जनवरी – सांसद अनुराग ठाकुर ने आज यहां आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की और केंद्र प्रायोजित विकास योजनाओं की प्रगति...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मेंटर टीचर स्कूली छात्रों को सिखाएगें लाईफ स्किल के गुर : नशा मुक्त ऊना अभियान में मेंटर टीचर कि कार्यशाला हरोली में संपन्न

ऊना, 11 अगस्त – ऊना के शिक्षक टीचर अब मेंटर बनकर स्कूली छात्रों को नशे से बचाने साथ-साथ लाईफ स्किल के गुर सिखाएगें। इसी कड़ी में नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मेंटर टीचर...
हिमाचल प्रदेश

पशुओं के लिए घास काटते हुए गिरने से एक व्यक्ति की मौत

चम्बा : पशुओं के लिए घास काटते हुए गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान हरु पुत्र मचलू (69) निवासी गांव बाहरेई पंचायत सराहन के रूप में हुई है।...
Translate »
error: Content is protected !!