कुल दुनिया पर पंजाबी का झंडा बुलंद रहे” गीत बना सरकारी समारोहों की शान : बलजिंदर मान

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा ;:  साहित्य, गीत लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके एस. अशोक भौरा द्वारा रचित नया गीत “कुल दुनिया पर झंडा बुलंद रहे पंजाबी का” इन दिनों साहित्यिक और सांस्कृतिक हलकों में चर्चित हो गया है। यह गीत ऐसा सामर्थ्य रखता है कि वह स्कूलों की प्रार्थना और सभी सरकारी समारोहों की शान बन सकता है।

मातृभाषा पंजाबी के प्रचार-प्रसार और मान-सम्मान को बढ़ाने वाला यह गीत दुनियाभर में सराहा और सम्मानित किया जा रहा है। यह विचार सुर संगम शैक्षिक ट्रस्ट द्वारा पंजाबी गीत लेखन विषय पर आयोजित गोष्ठी के दौरान शिरोमणि बाल साहित्य लेखक बलजिंदर मान ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ऐसे गीतों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है, ताकि वे अपनी समृद्ध विरासत को संभाल सकें।

एक्टर-डायरेक्टर अशोक पुरी, जिला शोध अधिकारी डॉ. जसवंत राय, और ‘नई कलमें-नई उड़ान’ परियोजना के इंचार्ज ओंकार सिंह तेजे ने कहा कि अशोक भौरा ने अपनी दर्जनों पुस्तकों के माध्यम से पंजाबी साहित्य को समृद्ध किया है और गीत लेखन में भी शानदार योगदान दिया है। यह गीत, जो मातृभाषा के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करता है, सरकारी साहित्यिक और सांस्कृतिक आयोजनों की शोभा बनने योग्य है।

गीत की विशेष समीक्षा करते हुए स्टेट अवॉर्डी शिक्षक अजय कुमार खटकड़, नितिन सुमन, प्रदीप सिंह मौजी, जसवीर सिद्धू और डॉ. केवल राम ने कहा कि इस गीत पर बच्चों द्वारा बहुत ही प्रभावशाली कोरियोग्राफी करवाई जा सकती है। यह गीत न केवल बच्चों में मातृभाषा के प्रति प्रेम जगाता है, बल्कि उनके भीतर नये और अद्वितीय सपनों के बीज भी बोता है — जैसे आपसी एकता, सहयोग और ईमानदारी पर आधारित कर्मयोग।

सुर संगम ट्रस्ट की ओर से शिक्षा विभाग से यह मांग की गई कि इस गीत को सरकारी आयोजनों में शामिल करने हेतु निर्देश जारी किए जाएं।

पूर्व शिक्षा अधिकारी बग्गा सिंह आर्टिस्ट ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि अशोक भौरा की सांस्कृतिक देन बेमिसाल है। उन्होंने शौंकी मेले की शुरुआत के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया युग से पहले ही दोआबा क्षेत्र में पंजाबी संस्कृति को ऊँचाइयों पर पहुँचाया। आज भी उनके प्रति सांस्कृतिक प्रेमियों के दिलों में अथाह सम्मान है।

सुखमन सिंह ने बताया कि इस गीत के रचनाकार अफज़ल साहिर और अशोक भौरा हैं। गाखल ग्रुप की इस प्रस्तुति में सत्ती पाबला और बीबा फलक इजाज़ की गायकी का जादू सिर चढ़कर बोला। वहीं संगीतकार अली हैदर टीपू की धुनों ने इस गीत के फिल्मांकन को इतना प्रभावशाली बना दिया कि हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया।

इस अवसर पर अंजू व. रत्ती, हरजिंदर सिंह, कमलेश कौर संधू, प्रोमिला देवी, अवार्डी वंदना हीर, मनजिंदर कुमार, दलजीत कौर, हरमनप्रीत कौर, मंजीत कौर, हरवीर मान, निधि अमन सहोता, कुलदीप कौर बैंस समेत अनेक संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

स्कूली बच्चों को पंजाब में मिड डे मील में मिलेंगे फल

चंडीगढ़, 28 दिसंबर :  पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को अब मिड-डे मील में फल भी वितरित किए जाएंगे। इस संबंध में पंजाब सरकार ने गुरुवार को निर्देश भी जारी कर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

7 करोड़ की ठगी – वर्धमान ग्रुप के मालिक से : सुप्रीम कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट भेजकर दिखाया डर

लुधियाना। देशभर में डिजीटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ठग लोगों के बैंक खातों से पैसे निकलवा कर दूसरे खातों में ट्रांसफर कर ठगी कर रहे हैं। अब नया मामला पंजाब...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

लड़कों से वसूलती थी पैसे : लडक़ों को घर बुला कर ब्लैकमेल करने वाली लड़कियों के गिरोह का पर्दाफाश

मानसा :  मानसा पुलिस ने लड़कियों के एक गिरोह को काबू किया है, जो लडक़ों को अपने घर बुला कर ब्लैकमेल करके पैसे वसूलती थीं। मानसा थाना सिटी-2 की पुलिस पार्टी ने 2 लड़कियों...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में घायल हरोली के वीर सपूतों का उपमुख्यमंत्री ने जाना कुशलक्षेम

रोहित जसवाल।  ऊना, 13 मई. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान घायल हुए हरोली विधानसभा क्षेत्र के दो वीर जवानों बाथू गांव निवासी बीएसएफ के उप निरीक्षक व्यास देव और छेत्रा...
Translate »
error: Content is protected !!