केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने की योजनाओं से संबंधित प्रगति की समीक्षा

by

डलहौजी में विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित

एएम नाथ। डलहौजी :  केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने सर्किट हाउस डलहौजी में विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित जिला चंबा की विभिन्न उपलब्धियां बारे केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया।
इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सीधे आम आदमी तक पहुंचाना तथा उनसे प्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया लेना केंद्र सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग सहित सभी विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की वे विकास कार्यों को न्यूनतम समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल दें।


केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा के लाभार्थियों के अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं, तथा ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से संबाद किया।

इस अवसर पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री को अपनी अपनी आजीविका संबंधी गतिविधियों बारे जानकारी दी तथा अपने-2 अनुभव सांझा किए। केंद्रीय मंत्री ने जिला के विभिन्न हिस्सों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा महिलाओं द्वारा तैयार किए गए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, खाद्य उत्पादों तथा उपहार वस्तुओं की सराहना की तथा उन्हें बड़े स्तर पर अन्य व्यावसायिक गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, लोनिवि विभाग के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा, खंड विकास अधिकारी भटियात अनिल गुलाडा, खंड विकास अधिकारी मैहला बशीर खान तथा खंड विकास अधिकारी चंबा महेश चंद भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पाइयिथन गेम्स में प्रदेश और जिला के 50 बच्चों ने जीते पदक – DC जतिन लाल ने राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स के पदक विजेताओं को किया सम्मानित

रोहित जसवाल। ऊना, 21 दिसम्बर :  हिमाचल प्रदेश पाइथियन काउंसिल के अध्यक्ष और पाइथियन काउंसिल इंडिया के अतिरिक्त महासचिव एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में शनिवार को डीआरडीए हॉल में प्रथम राष्ट्रीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण : आरटीओ बिलासपुर राजेश कौशल

बिलासपुर ,फरवरी :   बिलासपुर में परिवहन विभाग द्वारा सड़क हादसो को रोकने के लिए आईटीआई बिलासपुर के कैंपस में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें जिला के पुलिस कर्मियों, परिवहन विभाग,लोक निर्माण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में बरसात से हुई भारी आपदा पर हिपा में मंथन : दो दिवसीय कोलोकियम सीरीज का आयोजन, सदस्य एनडीएमए ने किया शुभारंभ

शिमला, 10 अक्टूबर – हिमाचल लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) एवं हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आपदा जोखिम में कमी तथा भविष्य के बुनियादी ढांचे पर आधारित दो दिवसीय वार्तालाप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हर मतदान केंद्र की आवश्यकता के अनुरूप बनाएं विशेष ‘स्वीप प्लान’ – एडीसी निवेदिता नेगी

मंडी, 29 दिसंबर। स्वीप कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) निवेदिता नेगी ने शुक्रवार को सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एसडीएम) की बैठक लेते हुए उन्हें अपने क्षेत्र के लिए प्रत्येक मतदान...
Translate »
error: Content is protected !!