कैलिफोर्निया में हरसी के परिवार की हत्या : मृतकों में आठ माह की बच्ची आरुही, उसकी मां जसलीन, पिता जसदीप और ताया अमनदीप

by

कैलिफोर्निया : कैलिफोर्निया के मर्सेड काउंटी पुलिस क्षेत्र में पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव हरसी के परिवार की हत्या के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मृतकों में आठ माह की बच्ची आरुही, उसकी मां जसलीन, पिता जसदीप और ताया अमनदीप शामिल हैं।
गांव हरसी की कृपाल कौर और डॉ. रणधीर सिंह 16 साल पहले अमेरिका में बसे थे। रणवीर सिंह डॉक्टर थे और उनकी पत्नी सरकारी अध्यापिका थी। दोनों ने इमीग्रेशन के वक्त प्रीमेच्योर रिटायरमेंट ले ली थी। उनके बड़े बेटे की शादी 2009 में और छोटे की 2019 में हुई थी। तीन अक्तूबर को साउथ हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से उनका अपहरण किया गया था। पुलिस के मुताबिक सभी के शव एक बाग के पास मिले।
अमेरिका में परिवार का ट्रांसपोर्ट का कारोबार और उनके वहां ट्रक चलते हैं। बड़े बेटे का एक बेटा और बेटी अमेरिका में ही हैं। जिस कार्यालय से उन्हें 3 अक्तूबर को अगवा किया गया था वह उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही खोला था।
कृपाल कौर व डॉ. रणधीर सिंह 29 सितंबर को ही अमेरिका से लौटे थे। इसके बाद वह हेमकुंड साहिब जाने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। तीन अक्तूबर को जब वह अपने बेटों से बात कर रहे थे तभी कुछ लोग उनके बेटों के कार्यालय में घुसे और परिवार समेत उन्हें अगवा करके ले गए। फोन पर डरे सहमे बेटों की आवाजें आ रही थीं। उन्होंने ही जानकारी दी कि कुछ अज्ञात लोग उन्हें जबरन कहीं ले जा रहे हैं। कृपाल कौर और रणधीर सिंह ने पुलिस से भी संपर्क किया है। अब सभी के शव बरामद हुए हैं। अपहरण मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसे तब पकड़ा गया जब वह अपहृतों का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था। गिरफ्तार होने पर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया, उसकी हालत गंभीर बताई गई है। आरुही अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। जनवरी में उसका पहला जन्मदिन था। इसे परिवार भारत में आकर मनाने वाला था जिसके लिए उन्होंने अभी से टिकट भी बुक करवा लिए थे।
होशियारपुर जिले के टाडा उड़मुड़ के पास हरसी गांव में परिवार के एक पड़ोसी चरणजीत सिंह ने बताया कि अपहरण किए गए परिवार के सदस्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और फिरौती के लिए कोई फोन नहीं आया था। मृतकों के चचेरे भाई चरणजीत सिंह ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और अगले कुछ दिनों में हमें और जानकारी देगी। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं गांव हरसी के लोगों ने अपराधी के लिए कड़ी सजा की मांग की है। पीडि़तों के माता-पिता मंगलवार देर रात अमरीका के लिए रवाना हो गए थे। सीएम भगवंत मान ने होशियारपुर के परिवार की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि कैलिफोर्निया में चार भारतीयों के अपहरण और हत्या की खबर आई, जिसमें आठ महीने की बच्ची का भी कत्ल हुआ है। यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं पीडिय़ों के परिवारों के साथ दुख साझा करता हूं। साथ ही केंद्रीय विदेश मंत्री डा. जयशंकर से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की अपील करता हूं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ज्वाली जोन की अंडर -19 गर्ल्स जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ : प्रदेश सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध:चंद्र कुमार*

एएम नाथ। ज्वाली,01 सितम्बर । कृषि व पशु पालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,पलोहड़ा में ज्वाली जोन की अंडर -19 गर्ल्स जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

302 गाड़ियां व 125 दौपहिया वाहनों की धर्मशाला बस अड्डे के पास जल्द बनेगी बहु मंजिला पार्किंग

धर्मशाला, 28 नवम्बर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत धर्मशाला बस अड्डे के समीप निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग जल्द बनकर तैयार होगी। नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त और एमडी धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अनुराग चंद्र...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा के युवक की हत्या,भरमौर के लूणा में : 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 4 ग्रिफ्तार

चम्बा (भरमौर), 5 दिसंबर : चम्बा जिले के भरमौर क्षेत्र लूणा में एक युवक की हत्या हो गई है। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एशियन खेलों में कबड्डी प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाने वाले देहलां के विशाल भारद्वाज को किया सम्मानित

ऊना, 12 अक्तूबर – हाल ही में चाईना में सम्पन्न हुई एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम ने गोल्ड मैडल जीता है। भारतीय कबड्डी टीम में ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव देहलां से संबंध...
Translate »
error: Content is protected !!