खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने व सही समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश

by

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत क्रियांवित योजनाओं बारे समीक्षा बैठक आयोजित

अध्यक्ष राज्य खाद्य आयोग डॉ. एस पी कत्याल ने की बैठक की अध्यक्षता

एएम नाथ। चम्बा :  जिला मुख्यालय चंबा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत क्रियांवित विभिन्न योजनाओं बारे समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डॉ. एसपी कत्याल ने की। बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रभावी व गुणवत्ता युक्त संचालन सुनिश्चित करना था। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्कूलों में दिए जा रहे मध्यकालीन भोजन, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार, किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को प्रदान किया जा रहे पौष्टिक आहार के अतिरिक्त जिला चंबा के दुर्गम व जनजातीय क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित किया जा रही राशन सामग्री बारे क्रम बार चर्चा करते हुए विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डॉ. एस पी कत्याल ने बताया कि बैठक के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं को प्रभावी रूप से अमल में लाना है ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने जिला नियंत्रक राज्य नागरिक आपूर्ति सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे खाद्य पदार्थों की उच्च गुणवत्ता व सही वितरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में डॉ. एसपी कत्याल ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्रों में पूर्व की भांति इस वर्ष भी 6 महीने का राशन समय रहते पहुंचा दिया गया है तथा 98% राशन का वितरण भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों के दौरान वह लगातार जिला चंबा के दौरे पर हैं तथा दूर दराज क्षेत्रों में स्वयं जाकर विभिन्न योजनाओं का धरातल पर जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को प्रदेश सरकार के ध्यान में लाया जाएगा, ताकि जिला में इन योजनाओं का और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक एवं पूर्ति विभाग करण ठाकुर ने जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व भंडारन गोदामों की स्थिति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहे प्रयासों, सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) दीपक आनंद ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाले जिला चंबा में किया जा रहे निरीक्षण कार्यों के अलावा शिक्षा विभाग की ओर से विशेष कार्य अधिकारी उमा कांत ने स्कूलों में प्रदान किए जा रहे मध्यकालीन भोजन व महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ ने आँगनबाड़ी के संबंध में अहम जानकारी सांझा की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज, उपनिदेशक शिक्षा विभाग (उच्च) विकास महाजन, जिला नियंत्रक राज्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग करन ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक (एचपीएससीएससी) निशी कांत, सहायक आयुक्त (खाध सुरक्षा) दीपक आनंद, विशेष कार्य अधिकारी (शिक्षा) उमा कांत, जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश जारी : नेताओं ने मौत पर शोक व्यक्त किया

जालन्धर । पंजाब पुलिस दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है। फौजा सिंह जालंधर स्थित अपने पैतृक गांव ब्यास पिंड में सोमवार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हर महीने मिलेगी 4 हजार की वित्तीय सहायता : ऊना जिले के 1210 बच्चे मिशन वात्सल्य योजना के प्रायोजक कार्यक्रम में होंगे कवर

ऊना, 11 जून। मिशन वात्सल्य योजना के प्रायोजक कार्यक्रम के तहत ऊना जिले में 18 साल की आयु तक के पात्र 1210 बच्चों को हर महीने 4-4 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार प्रत्येक छात्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध : किशोरी लाल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुलाणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित* एएम नाथ।  बैजनाथ, 26 दिसंबर :  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुलाणा में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

5 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार : सिविल सर्जन कार्यालय फिरोजपुर में बतौर ड्राइवर ड्रग स्मगलर

अमृतसर : अमृतसर  पुलिस ने एक तस्कर को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को 5 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा है। आरोपी फॉर्च्यूनर पर सवार था। आरोपी...
Translate »
error: Content is protected !!