गढ़शंकर : बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह की अगुआई में कालेज के एनएसएस युनिट दुारा राष्ट्रीय सेवा दिवस मनाया गया। इस समय एनएसएस वलंटियर को अपने देश प्रति सेवा भावना बनाई रखने के लिए सुगंध चुकाई गई। इस समय प्रोग्राम अफसर डा. अरविंदर सिंह व प्रो. नरेश कुमारी ने समाजिक समस्याओं प्रति जागरूक करते हुए इन्हें दूर करने के लिए अपना योगदान डालने , दूसरों की सहायता करने व अपने चार और को साफ सुथरा रखने, अपने आप को शरीरक व मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने के लिए प्रेरित किया। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने एनएसएस युनिट के कार्य प्रशंसा की। इस दौरान अैजूकेशन विभाग की प्रमुख प्रो. संघा गुरबख्श कौर भी मौजूद थी।
