गांव थेंदा चिपड़ा की छात्रा गुरलीन कौर ने एनएमएमएस परीक्षा पास करके चमकाया क्षेत्र का नाम

by

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा सरकारी मिडिल स्कूल थेंदा चिपड़ा की छात्रा गुरलीन कौर ने छात्रवृत्ति की परीक्षा एनएमएमएस पास करके जहां गांव का नाम रोशन किया वही स्कूल तथा अपने माता-पिता का भी नाम चमका दिया है। इस अवसर पर खुशी का प्रकटावा करते हुए स्कूल मुखी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी मैडम ललिता अरोड़ा के दिशा निर्देशों तथा स्टाफ व बच्चों की मेहनत के चलते स्कूल की छात्रा गुरलीन कौर ने यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मेधावी बच्चों की पढ़ाई के लिए तथा पढ़ लिख कर आगे बढ़ाने को मुख्य रखते हुए छात्रवृत्ति दी जाती है जिसके तहत छात्र गुरलीन कौर को नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक 12 हजाल कुल 48 हजार मिलेंगे। इस बच्ची को आज स्कूल के स्कूल मुखी गुरप्रीत सिंह तथा आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान हरजीत सिंह भाटिया द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान हरजीत सिंह भाटिया ने कहा कि गुरलीन कौर ने और एम एम एम एस की परीक्षा पास करके बाकी छात्रों में भी पढ़ कर आगे बढ़ने का जज्बा पैदा किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन को द्वारा सम्मानित करके गुरलीन कौर का हौसला बदन बढ़ाना सराहनीय कदम है। इस अवसर पर गुरलीन कौर के पिता मनप्रीत सिंह मन्ना इस सम्मान समारोह में उपस्थित हुए। इस अवसर पर गुरलीन कौर के दादा सतपाल सिंह व पिता मनप्रीत सिंह मन्ना ने कहा कि आज के समय में बेटियां सफलता का दूसरा नाम है। लड़कियां पढ़ने के साथ-साथ खेलों में भी आगे हैं। आजकल हर क्षेत्र में लड़कियां पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़ी होकर उच्च उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गुरलीन कौर को जहां स्कूल स्टाफ द्वारा बेहतर शिक्षा दी जाती है वहीं इसकी माता मनदीप कौर, दादा सतपाल सिंह, चाचा गुरसेवक सिंह व चाची सुखजिंदर कौर द्वारा भी आगे बढ़कर अपना नाम स्कूल का नाम व परिवार का नाम रोशन करने की प्रेरणा भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि लड़कियों व लड़कों में कभी फर्क नहीं समझना चाहिए बल्कि इनके अंदर छिपी कला को उभारने के लिए हौंसला देना चाहिए । इस अवसर पर गुरलीन कौर की सफलता के लिए ब्लॉक प्रधान हरजीत सिंह भाटिया व स्कूल मुखी गुरप्रीत सिंह तथा स्कूल स्टाफ द्वारा बधाई दी गई। इस अवसर पर गुरलीन कौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मैडम हरवीन कौर, मैडम नवजोत कौर, मैडम रमनदीप कौर , मैडम जसवीर कौर, मैडम अनूप कौर, मैडम एकता शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गांव बलियाली, सनेटा और गीगा माजरा के लोगों की समस्याओं को सांसद मनीष तिवारी ने जाना

मोहाली, 22 जुलाई: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा मोहाली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव बलियाली, सनेटा और गीगा माजरा का दौरा किया गया और इस दौरान उन्होंने...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री मान ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए 48.91 करोड़ रुपये किए जारी

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए 48.91 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। सीएम ने ट्वीट किया-हम पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के लिए लगातार काम कर रहे...
article-image
पंजाब

विजिलेंस चीफ ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में सस्पेंड : AIG विजिलेंस हरप्रीत सिंह और SSP विजिलेंस स्वर्णप्रीत सिंह भी सस्पेंड

चंडीगढ़ । पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में विजिलेंस चीफ को सस्पेंड कर दिया है. ये फैसला तब लिया गया, जब ये सामने...
article-image
पंजाब , समाचार

महिला डॉक्टर से 47 लाख रुपये की ठगी : ठगी करने वाले चार नाइजीरियन एक गुनेन और एक भारतीय मूल की महिला को गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पुलिस की साइबर क्राइम की टीम ने मैट्रिमोनियल एप के जरिये ठगी करने वाले चार नाइजीरियन एक गुनेन और एक भारतीय मूल की महिला को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर मैट्रिमोनियल...
Translate »
error: Content is protected !!