गांव मोतीयां में सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने नशे के खिलाफ दी सशक्त आवाज, लोगों को किया जागरूक

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : होशियारपुर के लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने आज गांव मोतीयां में एक विशेष जनसभा को संबोधित करते हुए नशे के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया। इस जनसभा में सैकड़ों ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं और बुज़ुर्गों ने भाग लिया। डॉ. चब्बेवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि हमें आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित और सशक्त बनाना है, तो नशे जैसी बुराइयों को जड़ से खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती संतों और गुरुओं की भूमि है, लेकिन आज यह धरती नशे की मार झेल रही है। नशा युवाओं को खोखला कर रहा है, परिवारों को तबाह कर रहा है और समाज में अराजकता फैला रहा है। इसीलिए उन्होंने गांव मोतीयां से नशे के खिलाफ इस जनजागरण अभियान को आगे बढ़ाया है, जिसे हर गांव, हर गली तक पहुंचाया जाएगा।

सांसद ने लोगों से आह्वान किया कि वे ‘एक गांव, एक संकल्प – नशा मुक्त गांव’ का संकल्प लें। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा, और प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि नशा बेचने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डॉ. चब्बेवाल ने युवाओं से अपील की कि वे खेलों, शिक्षा और स्वरोजगार की ओर ध्यान दें। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं’ की जानकारी भी दी, ताकि युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा सकें। सभा में स्थानीय सरपंच, पंच और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग का भरोसा दिलाया। गांववासियों ने भी मिलकर यह संकल्प लिया कि वे नशे को अपने गांव में पनपने नहीं देंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

कबड्डी खिलाड़ी भजना की चिट्टे के कारण मौत : भजना की 9 वर्ष का बेटा और 8 वर्ष की बेटी है

मुक्तसर: मुक्तसर जिले के गांव खोखर के नौजवान कबड्डी खिलाड़ी हरभजन सिंह (भजना) (36) की चिट्टे के कारण मौत हो गई है। मृतक नौजवान हरभजन सिंह उर्फ भजना अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था...
पंजाब

विदेश में पढऩे व रोजगार के चाहवान उम्मीदवार नि:शुल्क काउंसलिंग के लिए 25 तक करवाएं रजिस्ट्रेशन

होशियारपुर, 22 फरवरी: घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत पंजाब सरकार की ओर से विदेश में पढऩे व रोजगार के चाहवान नौजवानों के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग 1 मार्च से शुरु की...
article-image
पंजाब

कांग्रेस के 3 पूर्व नेताओं को ‘वाई’ श्रेणी की केंद्र सरकार ने करवाई वीआईपी सुरक्षा मुहैया : 2 भाजपा में शामिल हो चुके

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के 3 पूर्व नेताओं को केंद्र सरकार ने ‘वाई’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई है जिसके तहत इनकी सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों के कमांडो तैनात रहेंगे। सूत्रों ने वीरवार को...
पंजाब

ग्राम पंचायत के चुनावों के लिए वोटर सूचियां तैयार करने संबंधी प्रोग्राम जारी: बलराज सिंह

होशियारपुर, 18 नवंबर: राज्य चुनाव आयोग पंजाब, चंडीगढ़ की ओर से ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए वोटर सूचियां तैयार करने संबंधी प्रोग्राम जारी किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास)-कम-...
Translate »
error: Content is protected !!