ऊना, 3 जुलाई – जिला ऊना में गाड़ियों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरटीओ राजेश कौशल ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत 4 जुलाई तथा 19 जुलाई को गाड़ियों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत गाड़ियों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट 5 जुलाई और 26 जुलाई को, ऊना आरएलए के तहत ड्राईविंग टेस्ट 6 जुलाई, 18 जुलाई व 24 जुलाई को आयोजित होंगे।
आरटीओ राजेश कौशल ने बताया कि अंब विधानसभा क्षेत्र के तहत गाड़ियों की पासिंग 10 व 27 जुलाई तथा ड्राईविंग टेस्ट 11 जुलाई और 28 जुलाई को होंगे। उन्होंने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए गाड़ियों की पासिंग 7, 13, 17, 25, व 31 जुलाई तथा ड्राईविंग टेस्ट 14 व 21 जुलाई को आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त बंगाणा के तहत गाड़ियों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट 20 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे।
गाड़ियों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट के लिए जिला ऊना में तिथियां निर्धारित : हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत 4 जुलाई तथा 19 जुलाई को गाड़ियों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट
Jul 03, 2023