गायिका से रेप के मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना

by

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्रा को गायिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में शनिवार को सजा सुनाई गई। विजय मिश्रा को 15 साल की सजा और एक लाख रुपए जुर्माना चुकाने का आदेश न्यायालय द्वारा जारी किया गया।
दरअसल, इस मामले में बीते 3 साल से सुनवाई चल रही थी और शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा विजय मिश्रा को दोषी कर दिया गया था। दोषी करार दिए जाने के बाद शनिवार को सजा का ऐलान करने की बात कही गई थी। वहीं इसी मामले में विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्र उर्फ ज्योति को साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त कर दिया गया था। शनिवार को पूर्व विधायक विजय मिश्रा को सजा सुनाए जाने के दौरान न्यायालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। यह भी बता दें की मौजूदा समय में पूर्व विधायक विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद है। विजय मिश्रा पर अन्य मामले भी पहले से ही दर्ज हैं।
इस मामले में हुई सजा : वाराणसी की रहने वाली एक गायिका द्वारा साल 2020 में विजय मिश्रा और विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। गायिका द्वारा आरोप लगाया गया था कि साल 2014 में उसे कार्यक्रम करने के लिए विधायक विजय मिश्रा द्वारा भदोही बुलाया गया था।
भदोही बुलाने के बाद कार्यक्रम के दौरान ड्रेस चेंज करते समय विधायक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया था। उसने यह भी कहा कि उसके बाद उसने अपने बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्रा को मुझे बनारस पहुंचने के लिए भेजा। बनारस पहुंचाने के लिए आते समय उपरोक्त दोनों लोगों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
गायिका द्वारा यह भी आरोप लगाया गया की उसके बाद विधायक द्वारा कई बार उसका शारीरिक शोषण किया गया और उसे नौकरी दिलाने की बात भी कही गई। बाद में विधायक की हरकत से तंग आकर वह मुंबई चली गई तो उसे वीडियो कॉल करके विधायक द्वारा अश्लील हरकत की जाती रही। इसी मामले में 3 साल तक सुनवाई चली और शुक्रवार को अदालत द्वारा विधायक विजय मिश्रा को दोषी करार दिया गया था। दोषी करार दिए जाने के बाद शनिवार को विजय मिश्र को 15 साल की कारावास और जुर्माने का आदेश सुनाया गया

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

सबसे साक्षर जिला होशियारपुर को होने का गौरव बुजुर्गों की महान सोच का नतीजा: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां

पालदी स्कूल ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में विश्व स्तर पर अपना परचम लहराया : जय कृष्ण सिंह रोड़ी माहिलपुर : होशियारपुर को सबसे शिक्षित लोगों का जिला होने का गौरव प्राप्त है...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विद्यार्थी स्वयं की क्षमता पहचान कर लक्ष्य प्राप्ति को कड़ी मेहनत करें : एसडीएम के.के.शर्मा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोले एसडीएम जोगिन्दर नगर, 30 जनवरी: एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनी...
article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

30 व 31 जनवरी को जिला में होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन- जिला राजस्व अधिकारी

30 व 31 जनवरी को जिला में होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन- जिला राजस्व अधिकार इन्तकाल सत्यापन व तकसीमों के मामलों का किया जाएगा निपटारा एएम नाथ। चम्बा, 27 जनवरी प्रदेश सरकार द्वारा...
article-image
पंजाब

किसानों ने CM भगवंत मान को अब क्या दी चुनौती….मुख्यमंत्री भगवंत मान की कुर्सी भी लगाई जाएगी

चंडीगढ़।  संयुक्त किसान मोर्चा- राजनीतिक के किसान संगठनों के साथ तीन मार्च को चल रही बैठक बीच में ही छोड़कर जाने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान  को एक बार फिर किसान संगठनों ने बैठक में...
Translate »
error: Content is protected !!