गुरिल्ला संगठन का विशाल जनरल हॉउस शिवमंदिर बालू में 15 नवंबर को

by

राज्य अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर जी विशेष तौर से मुख्यातिथि के रूप में रहेंगे मौजूद

एएम नाथ। चम्बा : जिला चम्बा व भटियात सर्कल के तमाम गुरिल्ला भाई बहनों को सूचित किया जाता है कि 15 नवम्बर 2025 शनिवार को गुरिल्ला संगठन का विशाल जनरल हॉउस शिवमंदिर बालू (जनजातीय भवन) में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। जनरल हॉउस की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देव राज पुजारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार व महासचिव विपन कुमार करेंगे। इसमें राज्य अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व दिल्ली हाई कोर्ट SSB वालंटियर वेलफेयर एसोसिएशन केस के पिटीशनर कुलदीप ठाकुर जी विशेष तौर से मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। ये जानकारी गुरिल्ला संगठन के जिला प्रेस सचिव मनोहर नाथ ने दी।
उन्होंने बताया कि सभी को पहले ही अवगत करवा दिया गया है कि 4 नवंबर 2025 को दिल्ली हाई कोर्ट में SSB वालंटियर वैलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ऑल इंडिया की ऑर्डर की डेट लगी हुई थी जिसकी अंतिम सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के जजों ने ऑल इंडिया के 17 राज्यों के गुरिल्लाओं के लिए बहुत जबरदस्त व ठोस फैसला गुरिल्लाओं के पक्ष में देते हुए पॉलिसी का ऑर्डर जारी किया है। जिसमें 4 हप्ते का समय देते हुए विभाग व सरकार को 15 जनवरी को गुरिल्लाओं के लिए पॉलिसी बनाकर पेश करने का फरमान जारी किया गया है। जिसकी ऑर्डर की कॉपी भी हमारे पास आ गई है। इसी उपलक्ष में 15 नवंबर को जिला के सभी गुरिल्लाओं का जनरल हॉउस रखा है। जिसमें सभी गुरिल्ला भाई बहन भाग लें।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि साथियों बहुत खुशी के साथ आपको सूचित किया जाता है कि हमारी वर्षों की तपस्या व संघर्ष के आगे आज एसएसबी विभाग व केंद्रीय सरकार हार गई है। जो गुरिल्ला भाई और बहन जिला चम्बा के संगठन के साथ हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट केस में जुड़े हुए थे आज मुझे ये सूचना जारी करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि आप सभी को उचित बेनिफिट्स मिलेगा, जिसका आप और हम सब वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने चम्बा जिले के तमाम सर्कल चम्बा, भरमौर, तीसा, सलूणी, भाँदल-किहार सर्कल, डलहौजी व भटियात सर्कल के तमाम गुरिल्लाओं को सूचित किया जाता है कि 15 नवंबर 2025 को शनिवार के दिन सुबह 10 बजे जनजातीय समुदाय भवन में भारी से भारी संख्या में पहुँच कर संगठन का हिस्सा बने। और अपने आसपास के तमाम साथियों को भी सूचित करके उनको भी मीटिंग में लेकर आये। ताकि कोई भी हमारा साथी अपने बेनिफिट्स से वांछित न रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मां-बेटे ने मिलकर बेच डाली इंडियन एयर फोर्स की हवाई पट्टी : तीन युद्धों में हुआ था हवाई पट्टी का इस्तेमाल

फिरोजपुर :  फिरोजपुर में एक मां-बेटे की जोड़ी ने धोखाधड़ी की एक बेशर्मी भरी वारदात को अंजाम देते हुए 1997 में राजस्व अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके द्वितीय विश्व युद्ध के समय की एक...
article-image
Uncategorized , पंजाब

पंजाब मंत्रिमंडल में पांच नए चेहरे होगे शामिल : चार मंत्रियों की छुट्टी हो सकती छूटी

चंडीगढ़ :   पंजाब मंत्रिमंडल में जिन पांच नए चेहरों के शामिल कराए जाने की चर्चा है, उनमें हरदीप सिंह मुंडिया, बरिंदर कुमार गोयल, डॉक्टर रविजोत, तरनप्रीत सिंह सोन्ध और महिंदर भगत का नाम बताया...
article-image
पंजाब

एलायन्स क्लब होशियारपुर यूनिक की मीटिंग एैली एडवोकेट एस.पी.राणा की अध्यक्षता में की गई

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : एलायन्स क्लब होशियारपुर यूनिक की मीटिंग एैली एडवोकेट एस.पी.राणा की अध्यक्षता में की गई जिसमें पास्ट डिस्ट्रिक गर्वनर एैली रमेश कुमार तथा इंटरनैशनल डायरैक्टर एैली अशोक पुरी विशेष तौर पर उपस्थित...
Translate »
error: Content is protected !!