गढ़शंकर: गुरूदुारा सिंघ सभा श्री खुरालगढ़ साहिब में किसान संघर्ष को समर्पित खूनदान कैंप लगाया गया। जिला रैड क्रास सुसायिटी के नेतृत्व में समूह गांव वासियों के सहयोग दुारा लगाए कैंप में अस्सी युवाओं ने रक्तदान किया। कैंप में ब्लड डोर्नज कौंसिल नवांशहर के मेनैजर ओपी शर्मा, डा. अजय बग्गा, अनिल सहोता, राजीव भारद्धाज, दिनेश व अन्य स्टाफ ने रक्त इकत्र किया। इस कैंप में मोटीवेटर भुपिंद्र राणा, सरपंच कुलजीत कौर,जसविंदर विक्की, जीत राम, जसविंदर पाल, गुरदीप सिंह,डा. दिलबाग सिंह, सुखदेव सिंह, शाम फौजी,हनी,मनी, जस्सी, भाग सिंह, लख्खा, बलजिंदर सिंह, बलजीत सिंह, गोल्डी बैंस, मुख्खा, जसवीर सिंह, काका पाठी,अवतार, विशाल,दिनेश, सेख मुसैफ, नवदीप बंगा, रणजीत सिंह, रवि, राकेश राजपूत, अमरीक दियाल, अश्वनी राणा आदि मौजूद थे।