ऊना (30 जनवरी)- ग्राम पंचायत घंगरेट के प्रधान वीरेंद्र कुमार ने आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा से मुलाकात की और अपनी पंचायत की समस्याओं के संबंध में चर्चा की। उपायुक्त राघव शर्मा ने वीरेंद्र कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायत की समस्याओं का हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
डीसी ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज अधिनियम व अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे, ताकि वह बेहतर ढंग से अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें।