एएम नाथ। चम्बा : चुराह उपमंडल के जसौर गढ़ गांव के निवासी राजेश ठाकुर ने चंडीगढ़ में आयोजित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। बेंचप्रेस और पावरलिफ्टिंग स्पर्धाओं में बेहतरीन खेल दिखाकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश, चंबा और चुराह का नाम रोशन किया है।
राजेश ठाकुर की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन, मजबूत जज़्बे और बुलंद हौसलों का नतीजा है। विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य पर पूरी एकाग्रता के साथ डटे रहे। उनकी सफलता आज क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।
