होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा के निर्देशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने आरबीएसके के कार्यों की समीक्षा के लिए एएमओ के साथ बैठक की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आरबीएसके टीमों द्वारा दौरा किए गए स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की प्रविष्टियां दैनिक आधार पर आरबीएसके पोर्टल पर दर्ज की जानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मासिक रिपोर्ट प्रत्येक माह की 3 तारीख तक भेजी जाए ताकि इसे प्रत्येक माह की 4 तारीख तक राज्य मुख्यालय को भेजा जा सके। केवल कम्प्यूटरीकृत रिपोर्ट ही स्वीकार की जाएंगी। ऑफलाइन रिपोर्ट ऑनलाइन रिपोर्ट के समान होनी चाहिए।
डाॅ. सीमा गर्ग ने कहा कि सभी फॉर्म सही ढंग से भरकर जमा किए जाने चाहिए। मासिक प्रारूप रिपोर्ट, रेफरल सूची, दृष्टिबाधित व्यक्तियों की सूची, भ्रमण किये गये विद्यालयों की सूची, आंगनवाड़ियों की सूची संलग्न कर भेजी जानी चाहिए। लॉग बुक के सभी कॉलम सही-सही भरकर प्रत्येक माह की 2 तारीख तक डीआईओ कार्यालय को भेजे जाने चाहिए। कार नंबर/ड्राइवर का नाम/संपर्क नंबर/ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि लिखकर भेजना होगा। विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की रेफरल सूची तथा चश्मे के लिए दृष्टिबाधित व्यक्तियों की सूची ब्लॉक स्तर पर नेत्र अधिकारी के माध्यम से पृथक से भेजी जाए।