जीवन अमूल्य है, थोड़ी सी लापरवाही से इसे न गवाएंः डीसी

by
सड़क सुरक्षा माह का राघव शर्मा ने किया शुभारंभ, शहर में निकाली जागरूकता रैली
ऊना  : 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एमसी पार्क से एक रैली को उपायुक्त राघव शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। ये रैली जनता को जागरूक करते हुए एमसी पार्क से शुरू होकर शनिदेव मंदिर के नजदीक रेलवे ऑवरब्रिज तक जाकर वापस एमसी पार्क पर आकर संपन्न हुई।
शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य जन-जन को विभिन्न नियमों के साथ-साथ सुरक्षित वाहन चलाने के संबंध में जागरूक करना है, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि प्रत्येक 3 से 4 मिनट में सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो रही है, जो एक चिंता का विषय है। दुर्घटनाओं का शिकार होने वाले परिवारों की पीड़ा व सामाजिक नुकसान का अंदाजा लगाना बहुत कठिन है। इससे देश का पैसा और समाज का नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि जीवन अमूल्य है, थोड़ी सी लापरवाही से इसे न गवाएं।
उपायुक्त ने कहा कि माता-पिता को भी जागरूक होना पड़ेगा ताकि नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार का वाहन चलाने न दें, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने अपील की कि मालवाहक वाहनों का प्रयोग यात्रियों को ढोने के लिए न करें, क्योंकि इससे जान-माल का नुकसान होने की आशंका रहती है।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट का प्रयोग करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, शराब पीकर या नशे में वाहन न चलाएं, संगीतमय उपकरणों का वाहनों में प्रयोग न करें और न ही किसी को करने दें, क्षमता से अधिक सवारियां या सामान की ओवरलोडिंग न करें, ओवरटेकिंग न करें व गाड़ी को लालबत्ती होने पर जैबरा क्रॉसिंग से पहले रोकें तथा ग्रीन सिंगल होने पर ही चलें। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहनों पर ट्रिप्पल राइडिंग न करें व हेल्मेट का प्रयोग करें। उपायुक्त ने बताया कि गाड़ी चलाते समय सभी प्रकार के दस्तावेज़ होना अनिवार्य है तथा वाहन चालक हमेशा वैध लाइसेंस धारक होना चाहिए।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब ऊना के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल, अधीक्षक अशोक कुमार, एसआई जगबीर सिंह सहित नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को दिलाई सड़क सुरक्षा शपथ
नगर पंचायत गगरेट के नव-निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण अवसर पर आरटीओ ऊना रमेश चंद कटोच ने उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों की भी शपथ दिलाई तथा उनसे युवाओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की। उन्होंने नव-निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह से संबंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

तरेहल के 54 किसानों की तकदीर बदली : 2 करोड़ के पूर्ण सहयोग से 10 एकड क्षेत्र में मालटे का बगीचा तैयार, मालटे की उन्नत किस्म के पौधों में तैयार फसल को देखने दूर-दूर से लोग रहे पहुंच

पालमपुर :  हिमाचल को फल उत्पादक राज्य बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार के शिवा प्रोजेक्ट के सकारात्मक प्रयास फलीभूत होते नजर आने लगे हैं। सरकार की महत्वकांशी योजना और बागवानी विभाग के वैज्ञानिक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आर्थिक संकट से जूझ रहा हिमाचल प्रदेश, मुख्यमंत्री कभी कहते कि संकट और कभी कर देते इनकार : जयराम ठाकुर

शिमला, 3 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सुक्खू सरकार पर हमला बोला। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केंद्र से प्रदेश को हर संभव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय चम्बा के छात्र–छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें विधानसभा की कार्यवाही की विस्तृत दी जानकारी

तपोवन धर्मशाला से एएम नाथ क़ी रिपोर्ट  : विधानसभा सचिवालय तपोवन में शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया जी ने विधानसभा की कार्यवाही देखने आए राजकीय महाविद्यालय चम्बा  के छात्र–छात्राओं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तंगरोटी तथा सकोह स्कूल के वार्षिक उत्सव में विधायक सुधीर शर्मा ने ने होनहार नवाजे : धर्मशाला का हर स्कूल बनेगा मॉडल, स्कूलों के बाहर लगेंगे स्पीड ब्रेकर : MLA सुधीर शर्मा ने

चार कमरे, एक हाॅल निर्मित करने तथा प्राइमरी स्कूल को तीन कमरों की सौगात धर्मशाला 12 जनवरी। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के हर स्कूल को मॉडल बनाया जाएगा। इसके अलावा सभी स्कूलों के बाहर तय...
Translate »
error: Content is protected !!