झुंगियां के सरकारी अस्पताल में स्टाफ और सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को भारी समस्याओं का करना पड़ रहा साहमना : निमिषा मेहता

by

मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर की जा रही ड्रामेबाजी ने अस्पताल, डिस्पेंसरी और वेलनेस सेंटर किये ठप
गढ़शंकर– गढ़शंकर विधानसभा हलके की भाजपा की हल्का इंचार्ज भाजपा नेत्री निमिषा मेहता ने अपने सहयोगियों के साथ अड्डा झुंगियां बीत के सरकारी अस्पताल में पहुँच कर मरीजों को आ रही समस्यायों के बारे में जानकारी इकत्र करने के बाद पत्रकारों से कहा कि झुंगियां के सरकारी अस्पताल में स्टाफ और अन्य सुविधाओं की भारी कमी के कारण बीत क्षेत्र के मरीजों को भारी समस्याओं का साह्मना करना पड़ रहा है । अस्पताल में लोगो को 24 घंटे इलाज मुहैया करवाने का प्रबंध तोक्या करना है। इस आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिन के समय भी पुरे डॉक्टर नहीं पुरे किये जा रहे । जिसके चलते मरीजों को लेकर उनके परिजनों को दूर दराज इलाज के लिए ले जाना पड़ता है। निमिषा मेहता ने कहा कि भारत सरकार के पैसे से वर्ष 2015-16 में करोड़ों रुपये की लागत से बने इस 30 बेड वाले अस्पताल के लिए नई मशीनरी तो क्या लानी थी। इसके उल्ट पुराने स्थापित ऑपरेशन थिएटर से मशीनरी भी बाहरी अस्पतालों में भेजी जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वर्तमान सरकार न तो पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करा रही है और न ही अस्पतालों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि पहले इस अस्पताल में 4 डॉक्टरों की ड्यूटी होती थी, लेकिन आज केवल एक ही डॉक्टर यहां मरीजों के चेकअप के लिए आता है और वह भी सप्ताह में केवल दो दिन ही आता है और बाकी दिन क्षेत्र के निवासियों के लिए भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी स्वास्थ्य और शिक्षा की गारंटी देकर सत्ता में आई है और सत्ता में आने के बाद पुराने सेहत केंद्रों को खंडहर बनाने का काम शुरू कर दिया है और मोहल्ला क्लीनिक का ड्रामा भी शुरू कर दिया है।
निमिषा मेहता ने कहा कि बीत क्षेत्र में 30 बिस्तरों का एक बड़ा अस्पताल, कुछ अन्य सेहत केंद्र चल रहे थे। उनकी उपेक्षा के कारण बंद होने की स्थिति में बीत में दो मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं। जिसमे भी अभी एक ही शुरू हुआ है। दूसरा कई महीने से शुरू ही नहीं हो किया गया। इस सभी के चलते बीत निवासियों को मिलने वाली सेहत सुविधाओं में भारी कमी आ रही है।
उन्होंने कहा कि पहले के अस्पताल में इमरजेंसी एम्बुलेंस की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। क्योंकि वर्तमान सरकार द्वारा एम्बुलेंस के लिए ड्राइविंग स्टाफ ही उपलब्ध नहीं करावाया है। एम्बुलेंस की सुबिधा न मिलने के कारण क्षेत्र के कई मरीज़ अस्पताल तक नहीं पहुंच सके और रास्ते में ही कुछ की मृत्यु हो गई। निमिषा मेहता ने कहा कि सरकार के ढाई साल बीत चुके हैं लेकिन गढ़शंकर क्षेत्र के विधायक जय कृष्ण रौड़ी को जवाब देना चाहिए कि वह झुग्गीयां के सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों और वेलनेस सेंटरों में मरीजों की सुविधा के लिए स्टाफ और अन्य सुविधाएं कब मुहैया कराएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एडीसी ने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में इमरजेंसी मैडिकल टेक्नीशियन बेसिक कोर्स की करवाई शुरुआत

होशियारपुर : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) हरबीर सिंह ने प्रधान मंत्री कौशल केंद्र में इमरजेंसी मैडिकल टेक्नीशियन बेसिक कोर्स की शुरुआत करवाई। इस दौरान उन्होंने बच्चों को हैल्थ केयर सिस्टम के अंतर्गत बुनियादी सहायता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत उतरीं विरोध में : जिसका नितिन गडकरी ने 272 करोड़ का वो प्रोजेक्ट का किया था शिलान्यास

मंडी :  हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अब केंद्र सरकार के एक प्रोजेक्ट के विरोध में उतर गई हैं. 6 महीने पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में नितिन गडकरी...
article-image
पंजाब

Land Pooling Scheme a Disaster

Jalandhar/ July 30/Daljeet Ajnoha: Renowned social worker and activist Mandeep Manna, in an eye-opening conversation with senior journalist Sanjeev Kumar, strongly criticized the Punjab Government’s Land Pooling Scheme, calling it a “disaster” for the...
article-image
पंजाब

जुड़ेगा ब्लॉक जीतेगी कांग्रेस के प्रोग्राम तहत कल 16 मार्च को सैला खुर्द के ताज फार्म में समागम होगा आयोजित : अमरप्रीत सिंह लाली

गढ़शंकर : जुड़ेगा ब्लॉक जीतेगी कांग्रेस के प्रोग्राम तहत कल 16 मार्च को  सैला खुर्द के ताज फार्म में ब्लॉक स्तरीय आयोजित समागम में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष...
Translate »
error: Content is protected !!