टोल टैक्स व सैस बटोरने के बावजूद बावजूद सडक़ों की हालत खस्ता : धीमान

by

गढ़शंकर से नंगल सडक़ की अत्यंत दयनीय हालत को लेकर रोष मुजाहिरा
गढ़शंकर :
लेबर पार्टी के तत्वावधान में गढ़शंकर से नंगल वाया खानपुर, शाहपुर, कोट महिरा, डल्लेवाल, पंडोरी, झुग्गियां तथा पाहलेवाल सडक़ की अत्यंत दयनीय हालत को लेकर गढ़शंकर में विक्रांत कपूर की अगुवाई की अगुवाई में रोष मुजाहिरा किया गया। जिसमें लेबर पार्टी के अध्यक्ष जय गोपाल धीमान विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने बताया कि सडक़ों के नाम पर रोड टैक्स, टोल टैक्स तथा पेट्रोल/डीजल पर प्रति लीटर 8 से 13 रुपये एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर सैस) ली जा रही है। मगर विडंबना यह है कि सडक़ों की हालत फिर भी खस्ता की खस्ता बनी हुई है और यह लोगों के लिए पूरी तरह असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों को लोगों की परेशानी संबंधी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग पर  50-50 फुट गड्ढे देखे जा सकते हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री पंजाब सडक़ में मछली पालन की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारें समय सिर सडक़ों की मरम्मत न करके देश का बड़ा आर्थिक तथा वातावरण का नुकसान कर रही हैं तथा साथ ही लोगों मानसिक तनाव का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर के उक्त जर्जर सडक़ को लेकर लोगों द्वारा कई बार धरने प्रदर्शन किए जा चुके हैं एवं यहां तक कि गढ़शंकर के विधायक स्वयं भी उक्त मार्ग से रोजाना निकलते हैं। उक्त मार्ग की सडक़ की इस समय हालत इतना खराब हो गई है कि रोजाना इस पर हादसे हो रहे हैं और लोगों के व्हीकलों को नुकसान पहुंच रहा है। सडक़ के आसपास रहते दुकानदारों व घरों में रहते लोग भी धूल-मिट्टी की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों का काम सिर्फ झूठ बोल कर वोट बटोरने का रह गया है। उन्होंने सडक़ की खस्ता हालत को लेकर प्रदेश के चीफ सचिव शिकायत दर्ज करवाते हुए इसका शीघ्र निर्माण करवाए जाने की मांग की है। इस मौके पर अशोक कुमार, अवतार सिंह, प्रदीप सिंह, कुलदीप सिंह, जगदीश राज व जसकरन सिंह विशेष रुप से मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज के बीएबीएड सेमेस्टर-1 और बी.एस. सी. बी. एड. सेमेस्टर-1 के परिणाम शानदार

गढ़शंकर, 4 अप्रैल : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में शिक्षा विभाग में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीएबीएड सेमेस्टर 1 और बी.एस. सी. बी. एड. सेमेस्टर 1 के परिणाम शानदार रहे है। खालसा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

15 हिंदुओं की हत्या, 7 हिंदू लड़किया अगवा : पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी

चंडीगढ़ :12 अक्तूबर: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी है। वायस आफ पाकिस्तान माइनोरटी द्वारा जारी रिपोर्ट होश उड़ा देने वाली है। इस रिपोर्ट मुताबिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गत सितम्बर महीने दौरान...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा ऊना होशियारपुर सड़क मार्ग 8 से 23 जुलाई तक : एसडीएम डॉ. निधि पटेल

प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे तक केवल दोपहिया व हल्के वाहन ही वाया बनखंडी जा पाएंगे ऊना: 5 जुलाई- ऊना से होशियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 503ए पर आगामी 8 जुलाई से 23 जुलाई...
Translate »
error: Content is protected !!