गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने रविवार को ट्रक यूनियन के पास एक जाइलो गाड़ी से तीन किवंटल बीस किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद मामला दर्ज किया है जबकि आरोपी भागने में कामयाब हो गए। एसएचओ गढ़शंकर इकबाल सिंह ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर नवजोत माहल ने दिशा निर्देश पर नशे की रोकथाम के लिए व डीएसपी रविंदर सिंह डिटेक्टिव की देखरेख में एएसपी गढ़शंकर तुषार गुप्ता की अगुवाई में उस समय भारी सफलता प्राप्त हुई जब वह नंगल रोड पर ट्रक यूनियन के पास एक जाइलो गाड़ी नंबर पब 08डीएस 4893 में से कुछ लोग बोरियां उतार रहे थे और पुलिस पार्टी को देखकर उन्होंने गाड़ी भगा ली उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी गाड़ी से रोकने की कोशिश की तो वह टक्कर मार कर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त जगह पर पांच बोरियां बरामद की जिसमे एक किवंटल चूरा पोस्त पाया गया। भागने वालो की पहचान अजयपाल पुत्र परमजीत सिंह व दविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर वासी समराड़ी थाना फिलोर जिला जालंधर व जसवीर सिंह पुत्र गुरमुख सिंह वासी चीमा कलां जिला जालंधर के घर पर छापेमारी की गई तो वहाँ खड़ी जाइलो गाड़ी नंबर पब08डीएस4893 से एक किवंटल, हवेली में खड़ी गाड़ी नंबर पब0डीटी2566 से साठ किलोग्राम और कार नंबर पब23एए2708 से साठ किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया गया है और आगे तफसीश कि जा रही है।