गढ़शंकर : दड़ा सट्टे के आरोप में 15 हजार 620 रुपए सहित तीन लोगों को ग्रिफ्तार किया। गढ़शंकर पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर मुताबिक सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को सुचना मिली कि आनंदपुर साहिब चौंक निकट गढ़शंकर रोड पर दुकानों में तीन व्यक्ति दड़ा सट्टे को लगाने के लिए आवाजे लगाई जा रही है कि नंबर लगाने पर अगर नंबर लग गया तो एक के नौ सौ मिलेंगे नहीं नंबर आया तो पैसे हजम। जिस पर मौके पर सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने तीनो को पकड़ कर उनके पास से दड़ा सट्टे पर लगाए 15620 रूपये बरामद तीनो के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया गया। तीनो की पहचान मंगा पुत्र धनी राम निवासी बरनाला, पुलिस थाना बलाचौर, संजय तनेजा पुत्र गुरमुख दास निवासी बलाचौर और सचिन कुमार पुत्र दर्शन कुमार निवासी बलाचौर, जिला नवांशहर के तौर पर हुई।
