दिल्ली पुलिस ने लालकिला हिंसा केस में पचास हजार का ईनामी आरोपी चब्बेवाल के पास से गिरफ्तार 

by
26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले में झंडा फहराने व हिंसा करने का आरोप
चब्बेवाल- दिल्ली में कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों के आह्वान पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ किसानों द्वारा लालकिले में झंड़ा फहराने व इस दौरान हुई हिंसा में आरोपित लोगों में से एक इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने चब्बेवाल के पास से गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी जिला पुलिस को भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर दिखाई जा रही खबर के बाद ही हुई।  गिरफ्तार किए गए इकबाल सिंह पर दिल्ली पुलिस ने पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और इस संबंध में सोशल नेटवर्किंग साइट्स व न्यूज़ पेपर में हिंसा के आरोपी लोगों की फोटो प्रकाशित की थी जिसके बाद इकबाल सिंह की गिरफ्तारी सामनेआई है। 45 वर्षीय इकबाल सिंह मूल रूप से लुधियाना जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। उसका पिता होमगार्ड का जवान ब स्वयं इकबाल सिंह धर्मिक समारोहों में धार्मिक शब्द का उच्चारण करता था। लालकिला हिंसा में उक्त इकबाल सिंह की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वीडियो अपलोड हुई थी जिसमें वह ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों को धमकाने व उनपर हमला करने के लिए प्रदर्शनकारियों को उकसा रहा है। बताया जा रहा है कि इकबाल सिंह को नॉर्थन रेंज स्पेशल सेल दिल्ली ने गिरफ्तार किया है और वह उसे अपने साथ लेकर दिल्ली चले गए हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बताया जा रहा है कि इकबाल सिंह के विरुद्ध दंगा करने, घातक हथियारों के साथ दंगे, दंगो पर काबू पाने वाले सरकारी कर्मियों के काम में रुकावट पैदा करने जैसे दर्जन भर धाराएं लगाई गई है जिसमे हत्या करने की नियत से हमला करने जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं। यह एफआईआर थाना कोतवाली पुलिस दिल्ली में दर्ज की गई है।
एएसपी तुषार गुप्ता :  अभी तक पुलिस जांच कर रही है कि गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने ईकबाल सिंह को चब्बेवाल थाने के किसी गांव से गिफतार किया या नहीं। अगर दिल्ली पुलिस ने उसे ग्रिफतार किया हुया है तो हमें ईकवाल सिंह को ग्रिफतार करने से पहले सूचना देनी चाहिए थी। जांच के बाद ही कोई कारवाई की जाएगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर मामले में अपना स्टैंड साफ करें सत्ताधारी नेता, सरकार के साथ हैं या होशियारपुर के साथः जिला बार एसोसिएशन

12 नवंबर को डा. राज के निवास स्थान के घेराव की घोषणा होशियारपुर /दलजीत अज्नोहा : गढ़शंकर को बचाने के लिए जिला बार एसोसिएशन होशियारपुर की तरफ से शुरु किए गए संघर्ष को जहां...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

सेब सीजन के मद्देनजर सभी छोटी-बड़ी सड़कें 15 अगस्त तक बहाल करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – हर्षवर्धन चौहान

उद्योग मंत्री व शिक्षा मंत्री ने भारी बरसात से हुए नुकसान का जुब्बल-कोटखाई व रोहडू क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर किया निरीक्षण  दोनों कैबिनेट मंत्री बरसात से हुए नुकसान से प्रभावित परिवारों से भी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

संत ढांगू वाले गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में डिप्टी सीएम अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*

*उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने संत ढांगू वाले गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत *जल दोहन और पुनर्भरण में संतुलन बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी –...
Translate »
error: Content is protected !!