धर्मेंद्र ने पंजाबी ठाठ से अंडरवर्ल्ड को धमकाया था…और कहा था पंगा मत लेना, एक इशारा पर ट्रक भर-भरकर लोग आ जाएंगे

by

बॉलीवुड के धाकड़ हीरो धर्मेंद्र को ‘ही-मैन’ का खिताब यूं ही नहीं मिला। पर्दे पर वे हमेशा बेईमानों को धूल चटाते नजर आते थे, लेकिन असल जिंदगी में भी उनकी हिम्मत की मिसालें कायम हैं।

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं, 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

डायरेक्टर सत्यजीत पुरी ने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र के उन पुराने दिनों के रोचक किस्से साझा किए, जब अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था और बड़े-बड़े सितारे उनकी धमकियों से कांप जाते थे। लेकिन धर्मेंद्र ने न सिर्फ खुद को, बल्कि पूरे परिवार को भी कभी झुकने नहीं दिया।

धर्मेंद्र ने अंडरवर्ल्ड को धमकाया

बात उन दिनों की है जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड का दबदबा ऐसा था कि कोई भी एक्टर उनकी एक कॉल पर घबरा जाता, लेकिन धर्मेंद्र का परिवार इससे बिल्कुल बेपरवाह रहा। सत्यजीत पुरी ने बताया कि जब भी कोई धमकी आती, धर्मेंद्र हंसते हुए जवाब देते,

“अगर तुम में हिम्मत है तो आ जाओ, मेरे कहने पर पूरा साहनेवाल (पंजाब का उनका पैतृक गांव) इकट्ठा हो जाएगा। तुम्हारे पास 10-12 आदमी हैं, लेकिन मेरे पास तो पूरी फौज है। बस एक इशारा करूं, तो ट्रक भर-भरकर पंजाब से लोग आ जाएंगे। मुझसे पंगा मत लेना।”

यह सुनकर अंडरवर्ल्ड वाले भी पीछे हट गए। उसके बाद किसी ने कभी धर्मेंद्र से उलझने की कोशिश तक नहीं की। यह किस्सा उनकी निडरता का प्रमाण है, जो दिखाता है कि कई बार जवाब शब्दों और आत्मविश्वास से भी दिया जाता है।

चाकू हमले को किया नाकाम

धर्मेंद्र की जिंदादिली की एक और मिसाल है वह घटना, जब एक फैन ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। लेकिन धर्मेंद्र ने बिना घबराए उस स्थिति को महज एक मिनट में संभाल लिया। सत्यजीत पुरी के मुताबिक, आज के सितारे तो छह-सात बॉडीगार्ड्स के साथ घूमते हैं, लेकिन 70-80 के दशक में धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे कलाकार बेझिझक सड़कों पर टहलते थे। कोई सिक्योरिटी का डर नहीं, बस अपनी ताकत पर भरोसा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

जनवादी स्त्री सभा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को किसान अंदोलन को समर्पित करते हुए रोष धरना दिया और पुतला फूंका

गढ़शंकर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जनवादी स्त्री सभा दुारा किसान अंदोलन को समर्पित करते हुए कृषि कानूनों के रद्द करने की मांग को लेकर  स्थानीय रिलांयस माल के समक्ष रोष धरना दिया और केंद्र सरकार...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सौ एकड़ में अवैध माईनिंग की जांच के लिए पहुंची टीम ने बीडियोग्राफी की लेकिन पांच दिन बाद भी कोई कारवाई नहीं : टीम को लीड करने वाले एसई राजन ढीगरां ने कहा रिर्पोट भेज दी हैड आफिस 

 दोनों जिलों के माईनिंग विभाग के अधिकारी आर नोटिस भेज कर फर्ज की इतिश्रि करते दिख रहे तो वन विभाग के डीएफओ माईनिंग विभाग पर डाल रहे जिम्मेदारी गढ़शंकर। गढ़शंकर बलाचौर सीमा पर करीव...
article-image
पंजाब

बहन को कर दिया विधवा : जीजा को घर जाकर गोलियां मारी, मौके पर ही मौत

बंगा :  एमसी कालोनी बंगा में कल देर रात घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी ही सगी बहन के पति गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (40) को गोलियों मारकर उसे मौत के घाट...
article-image
पंजाब

सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन की अपील पर सीवरमैनों ने हड़ताल की स्थगित

 सीवरमैनों को पक्के करने के मुद्दे पर स्थानीय निकाय मंत्री से यूनियन की जल्द करवाई जाएगी मुलाकातः चंदन ग्रेवाल – पंजाब राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने सीवरमैनों के साथ बैठक कर सुनी...
Translate »
error: Content is protected !!