धान की बोगस व दूसरे राज्यों से अनाधिकृत धान लाने से रोकने के लिए उडऩ दस्ते गठित

by

होशियारपुर, 20 अक्टूबर:
जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने मौजूदा धान की खरीद के सीजन के दौरान कुछ शरारती तत्वों की ओर से धान य चावल की बोगस खरीद/दूसरे राज्यों से अनाधिकृत आने वाले धान/ चावल व गैर कानूनी रिसाइकिलिंग करने के खतरे के मद्देजनर जिले के अंदर मार्किट कमेटी स्तर पर उडऩ दस्ते गठित किए हैं। जिले की 5 मार्किट कमेटियों में 20 अधिकारी चैकिंग के लिए लगाए गए हैं।
जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग पंजाब के प्रमुख सचिव की ओर से प्राप्त हिदायतों के मुताबिक दूसरे राज्यों से अनाधिकृत आने वाले धान या चावल की आमद व गैर कानूनी गतिविधियां रोकने के लिए व मंडियों की औचक चैकिंग करने के लिए होशियारपुर जिले में अलग-अलग विभागों व पुलिस के अधिकारियों को शामिल कर उडऩ दस्तों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन उडऩ दस्तों में ई.टी.ओ, नायब तहसीलदार, सचिव मार्किट कमेटी व मुख्य थाना अधिकारी को शामिल किया गया है। इसी तरह मंडियों में धान की आमद व खरीद संबंधी सभी एस.डी.एम्ज, मुख्य कृषि अधिकारी व जिला मंडी अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह आदेश जिला पुलिस प्रमुख, समूह एस.डी.एम्ज, जिला मंडी अधिकारी, सहायक कमिश्नर कर व आबकारी विभाग, जिला कंट्रोलर खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले, समूह तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को भेज कर अगली कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।
श्री संदीप हंस ने कहा कि यह उडऩ दस्ते हर मार्किट कमेटी स्तर पर दूसरे राज्यों से अनाधिकृत आने वाले धान, चावल की चैकिंग करेंगे व मार्किट कमेटी स्तर की मंडियों में समय-समय पर चैकिंग करते हुए गैर कानूनी धान व चावल पाए जाने पर ट्रक या गुदाम जब्त कर कानूनी कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को भेजेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कालेज गढ़शंकर में अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाया

गढ़शंकर,  20 मार्च: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिंसिपल डॉ अमनदीप हीरा के नेतृत्व में कॉलेज के गणित विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस मौके डॉक्टर यशप्रीत कौर असिस्टेंट प्रोफेसर ...
article-image
पंजाब

चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव हरजीयाना के दो दर्जन लोगों ने आप मे शामिल हुए

गढ़शंकर – 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी सरगर्मियां तेज कर दी है और उनके नेता गांवो में लोगों को अपनी पार्टी को समर्थन देने के लिए जनसंपर्क अभियान...
article-image
पंजाब

1.15 किलोग्राम हेरोइन, 5 आधुनिक पिस्तौलें और 9.7 लाख रुप!ये की ड्रग मनी बरामद : 9 गिरफ्तार

अमृतसर :  पंजाब के अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने दो अलग-अलग माड्यूलों, अंतरराष्ट्रीय नार्को-आर्म्स माड्यूल और अंतर-राज्यीय नार्को-हवाला सिंडिकेट, से जुड़े नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 1.15 किलोग्राम हेरोइन, पांच आधुनिक...
article-image
पंजाब

आरोपी के पैर में लगी गोली : असलाह की बरामदगी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग तो पुलिस ने की थी जबावी कार्रवाई

मानसा :  बुढलाडा में असलाह की बरामदगी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाब कार्रवाई की जिसमें पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। वारदात देर...
Translate »
error: Content is protected !!