माहिलपुर। नगर पंचायत माहिलपुर के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 13 वार्डों के लिए आपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी द्वारा जारी सूची में वार्ड नंबर 1 से मनप्रीत कौर , वार्ड नंबर 2 से अशोक बिल्ला, वार्ड नंबर 3 से हरबंस कौर , वार्ड नंबर 4 से शशि बंगड़, वार्ड नंबर 5 से धीरज पाल, वार्ड नंबर 6 से प्रो बलदेव सिंह , वार्ड नंबर 7 से कुलदीप सिंह , वार्ड नंबर 8 से दविंदर सिंह , वार्ड नंबर 9 से मनदीप कौर , वार्ड नंबर 10 से राज कुमार , वार्ड नंबर नंबर 11 से नरिंदर कौर , वार्ड नंबर 12 से जगदीप सिंह और वार्ड नंबर 13 से सतवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतार दिया है।