नव वर्ष के उपलक्ष पर उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की सौहार्द बैठक

by

नव वर्ष की बधाई देते हुए विकास कार्यों में मीडिया के सहयोग की सराहना की

एएम नाथ। चम्बा :  नव वर्ष के उपलक्ष्य पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज जिला मुख्यालय चम्बा में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक सौहार्द बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में संचालित विकासात्मक कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रशासनिक गतिविधियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार में मीडिया/प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच मीडिया एक सेतु का कार्य करती है।
उपायुक्त ने इस अवसर पर जिले में वर्तमान में चल रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों, योजनाओं तथा भावी कार्ययोजनाओं की जानकारी साझा की और मीडिया से सकारात्मक सुझावों के माध्यम से सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया।
बैठक के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने विशेष रूप से पर्यटन क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं को रेखांकित करते हुए अनछुए एवं कम प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के विकास, साहसिक पर्यटन तथा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अतिरिक्त युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों एवं खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ बनाने, सड़कों, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं में सुधार करने बारे अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
मीडिया प्रतिनिधियों ने स्वच्छता के क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु कूड़ा निष्पादन एवं प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने जैसे सुझाव भी दिए।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मीडिया प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति उनके सुझावों पर भविष्य में भी गंभीरता से विचार किया जाएगा तथा जिले के सतत एवं समावेशी विकास के लिए प्रशासन व मीडिया के सहयोग व सुझावों को सकारात्मक दृष्टि से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें मीडिया की सकारात्मक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी 31 जुलाई तक करवाएं आधार सत्यापन

ऊना:23 जुलाई: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसान अपना ई-केवाईसी सत्यापन 31 जुलाई तक करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि योजना...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आठ मिनट तक कार से सुनाई दी चीखें-फिर सब शांत : हादसे ने छीन लिए भविष्य के चार इंजीनियर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में चकेरी-भौंती एलिवेटेड रोड पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। आगे चल रहे डंपर के अचानक ब्रेक लगाने पर ऑल्टो कार उसमें जा घुसी, इसके बाद पीछे आ...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

10 गिरफ़्तार : पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ सांझे ऑपरेशन में नशा तस्करी सिंडिकेट का किया पर्दाफाश

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा- निर्देशों पर नशों विरुद्ध शुरु की जंग के अंतर्गत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुये पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ( ए. एन. टी. एफ.) ने केंद्रीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

घालूवाल में ट्रू-सकैन लैबोरोटरी का शुभांरंभ : हर तरह के टैस्टों पर 50 से 70 प्रतिशत तक की छूट

ऊना : घालूवाल कसबे में ट्रू-सकैन लैबोरोटरी का का उदघाटन ट्रू-सकैन के डायरेकटर डा. राकेश बिजारनीयां ने किया। जिसमें बिभिन्न किसमों के ब्लड टैस्टों व अन्य टैस्टों के दामों में भारी कटौती की डायरेकटर...
Translate »
error: Content is protected !!