नशा नहीं, नयी राह चाहिए”: गांव बंबेली में डॉ. चब्बेवाल ने दी नशे के खिलाफ जंग की हुंकार

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : “हर मां की आंखों से आंसू पोंछने का समय आ गया है, अब नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होगी” — ये भावुक शब्द थे होशियारपुर के लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के, जो आज गांव बंबेली में आयोजित एक विशेष जनसभा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा, महिलाएं और बुज़ुर्ग मौजूद थे। डॉ. चब्बेवाल ने कहा कि नशा हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है, युवाओं को अंधेरे में धकेल रहा है और परिवारों की खुशियों को निगल रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पूरा समाज एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ खड़ा हो।

उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा, “तुम्हारी ताकत खेतों में, किताबों में और कलाई की मेहनत में है — न कि किसी नशीली शीशी या पाउडर में।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो युवा नशे से बाहर आकर जीवन को फिर से शुरू करना चाहते हैं, उन्हें हरसंभव सहायता और पुनर्वास प्रदान किया जाएगा। डॉ. चब्बेवाल ने बताया कि क्षेत्र में विशेष नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूलों, पंचायतों और सामाजिक संगठनों की मदद से जागरूकता फैलाई आ रही है । उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे अड्डों की पहचान की जाएगी जहाँ नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, और उन्हें पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल की जनता वास्तव में सौभाग्यशाली है कि उन्हें डॉ. ईशांक जैसे जागरूक, युवा और प्रतिबद्ध विधायक का नेतृत्व मिला है। उन्होंने कहा कि डॉ. ईशांक नशे की समस्या को गहराई से समझते हैं और इसे जड़ से समाप्त करने की पूरी क्षमता रखते हैं।डॉ. चब्बेवाल ने आगे कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विधायक डॉ. ईशांक के अथक प्रयासों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र शीघ्र ही नशा मुक्त बनकर एक मिसाल कायम करेगा।
इस मौके पर ग्रामीणों ने भी एक स्वर में नशे के खिलाफ खड़े होने की शपथ ली।
जनसभा का अंत नशा मुक्त पंजाब के संकल्प और सामूहिक जयघोष के साथ हुआ: “नशा छोड़ेगा पंजाब, जीतेगा नवां ख्वाब!”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लोगों के जीवन भर की कमाई ही नहीं कमाने के साधन भी नष्ट हो गए : जय राम ठाकुर

मासूम नीतिका को जयराम ठाकुर ने दुलारा, बोले बिटिया को नहीं होने देंगे कोई समस्या सबसे ज्यादा नुकसान जिला मंडी में हुआ, सिर्फ सराज से कुल 27 लोग मृत या लापता हैं 35000 से...
article-image
पंजाब

देहरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन व सहायिका के भरे जाएंगे 13 पद

देहरा /तलवाड़ा :  बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन उपमंडल देहरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा आंगनबाड़ी सहायिका के 13 रिक्त पद भरे जाएंगे। देहरा के बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशील शर्मा ने...
article-image
पंजाब

खून से लथपथ जमीन देख दहशत में लोग, जमीन बंटवारे में काट डाला छोटे भाई का गला

फरीदकोट  ऊधमसिंह नगर में जमीन बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। व्यापारियों के अनुसार, रविवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब जब गुरविंदर पाल सिंह दुकान में अकेला था,...
article-image
पंजाब

सिफत कौर समरा को 1 करोड़ 75 लाख रुपये का दिया चेक :  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वर्ण-रजत पदक जीतने वाली सिफत कौर को किया सम्मानित

चंडीगढ़:   मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करने वाली सिफत कौर समरा को सम्मानित किया है। सीएम भगवंत मान ने उन्हें 1 करोड़ 75 लाख...
Translate »
error: Content is protected !!