नालागढ़ पुलिस थाने के पास जोरदार ब्लास्ट : कई इमारतें क्षतिग्रस्त आसपास की कई इमरतों के शीशे टूटे, पुलिस ने इलाका सील किया

by

एएम नाथ। सोलन हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस थाने के पास करीब 9:45 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। विस्फोट इतना तेज था कि पुलिस थाना, सैनिक भवन और मार्केट कमेटी कार्यालय सहित कई इमारतों के शीशे टूटकर बिखर गए। कुछ स्थानों पर 16 एमएम मोटे शीशे तक चकनाचूर हो गए।

धमाके के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने बताया कि धमाके के बाद कुछ पलों तक धूल और धुएं के कारण कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। एक चश्मदीद ने बताया कि वह घटनास्थल से कुछ दूरी पर बैठा हुआ था, तभी अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। बिल्डिंग पूरी तरह हिल गई और शीशे टूटकर नीचे गिर गए। हालांकि सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी बद्दी विनोद धीमान, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। एहतियातन पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करवा दिया और घटनास्थल को सील कर दिया गया। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने अलग-अलग स्थानों से सैंपल जुटाए हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमाका किस कारण और किस वस्तु से हुआ।
एसपी विनोद धीमान ने बताया कि धमाका पुलिस थाने के बाहर की ओर जाने वाले रास्ते पर हुआ है। विस्फोट के कारण थाना परिसर के आईओ रूम के शीशे टूट गए हैं, जबकि करीब 40 से 45 मीटर दूर स्थित एक कैंटीन के भी शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि जिस स्थान पर धमाका हुआ, वहां अक्सर स्क्रैप मटीरियल पड़ा रहता है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी रासायनिक प्रतिक्रिया या अन्य कारणों से धमाका हुआ हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। फिलहाल पुलिस इस मामले में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से बच रही है।
यह धमाका ऐसे समय हुआ है, जब न्यू ईयर के मौके पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और देश के अन्य हिस्सों से हजारों की संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुंचे हुए हैं। 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद बड़ी संख्या में टूरिस्ट वापस लौट भी रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पर्यटन स्थलों, होटल क्षेत्रों और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। तब तक जांच जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीजी मास्टर कोर्स दो साल नहीं बल्कि सिर्फ एक साल में होगा : यूजीसी ने पीजी कोर्स के लिए नया ड्राफ्ट और क्रेडिट फ्रेमवर्क किया जारी

नई दिल्लीः नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब पीजी मास्टर कोर्स दो साल नहीं बल्कि सिर्फ एक साल में हो सकेगा । यूजीसी ने पीजी कोर्स के लिए नया ड्राफ्ट और क्रेडिट फ्रेमवर्क...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

चार लोगों की हत्या : नशे के लिए पैसे न मिलने पर युवक ने पिता, मां ,बहन और दादी की हत्या

नई दिल्ली। दिल्ली के पालम इलाके में एक व्यक्ति ने नशे के लिए पैसे न मिलने पर मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी। आरोपी की...
article-image
पंजाब

विकास कार्यों में और तेजी लाने हेतु डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने एक मंच पर इकट्ठे किए पंचायत व विभागों के मुखी 

गढ़शंकर, 17 मार्च:  हलके के विकास कार्यों में और तेजी लाने हेतु श्री जय कृष्णा सिंह रौड़ी डिप्टी स्पीकर विधानसभा पंजाब ने एक विशेष प्रयत्न करते स्थानीय उपमंडल मीटिंग हॉल में करीब तीन दर्जन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जेईई और नीट की क्लास में पहुंचे डीसी हेमराज बैरवा : सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चों के लिए आरंभ करवाई हैं निशुल्क कक्षाएं

हमीरपुर 22 दिसंबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा की विशेष पहल पर जिला के सरकारी स्कूलों के चयनित मेधावी विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही जेईई और नीट परीक्षा की निशुल्क कोचिंग क्लासेज में विद्यार्थियों से...
Translate »
error: Content is protected !!